भाजपा सरकार के शासन में हुई गड़बड़ियों पर चार्जशीट लाएगी कांग्रेस : राजेश धर्माणी

punjabkesari.in Sunday, Sep 26, 2021 - 10:57 PM (IST)

हमीरपुर (प्रकाश ठाकुर): जयराम सरकार के कार्यकाल में हो रहे भ्रष्टाचार, प्रदेश में गिरती कानून व्यवस्था तथा नियमों का चोला पहनाकर नौकरियां देने में हो रहे भाई भतीजावाद को मुद्दा बनाकर एक चार्जशीट तैयार करेगी और इसे जल्द ही जनता की अदालत में रखा जाएगा। यह बात कांग्रेस चार्जशीट कमेटी के चेयरमैन राजेश धर्माणी ने हमीरपुर में पत्रकारवार्ता को संबोधित करते हुए कही। राजेश धर्माणी ने कहा कि प्रदेश में डबल इंजन के सरकार बनने के बाद लोगों को आस थी कि प्रदेश के अरसे से लंबित पड़े मसलों को हल करने में मदद मिलेगी लेकिन हिमाचल को उनसे रत्ती भर लाभ नहीं मिला जिससे प्रदेशवासियों में उनके प्रति नाराजगी है। धर्माणी ने कहा कि राष्ट्रीय स्तर पर निराशा हाथ लगने के साथ ही प्रदेश सरकार भी लोगों की आशाओं के अनुरूप काम नहीं कर पाई है। प्रदेश में भ्रष्टाचार बढ़ा है, हर विभाग में गड़बड़ियों की शिकायतें आम हो गई हैं। प्रदेश में वर्तमान सरकार के कार्यकाल में हुई इस प्रकार की गड़बड़ियों के आंकड़े पूरे प्रदेश से जुटाए जा रहे और इन को तथ्यों सहित एकत्रित किया जा रहा है।

सरकार ने अपनों को नौकरियों पर रखने का नया तरीका खोज निकाला

धर्माणी ने कहा कि सरकार ने अपनों को नौकरियों पर रखने का नया तरीका खोज निकाला है, आऊटसोर्स के आधार पर प्रदेशभर में नौकरियों पर रखा जा रहा है। प्रदेश में पहली बार विश्वविद्यालयों में ऐसे लोगों को नौकरी पर रख लिया गया है जो आर एंड पी रूल्स को ही पूरा नहीं करते। एक मंत्री की पत्नी को पदोन्नति देने के लिए रातोंरात नियम ही बदल दिए गए। कोरोना फंड व सीएम रिलीफ फंड का दुरुपयोग बड़े पैमाने पर हो रहा है। विश्व बैंक प्रायोजित परियोजनाओं के धन में खुली लूट हो रही है। कांग्रेस सरकार के मंजूर करवाए 1150 करोड़ रुपए के बागवानी प्रोजैक्ट में रिटायर लोगों को नियुक्ति दी गई है और इसमें केवल एक ही विधानसभा क्षेत्र के लोगों को नौकरी दी गई है। इस प्रोजैक्ट में जो काम चल रहे हैं उसमें दोगुने-चौगुने दामों पर सामान की खरीद हो रही है। धर्माणी ने कहा कि वर्तमान सरकार में कानून व्यवस्था का यह हाल है कि मुख्यमंत्री के सामने पुलिस का एक कांस्टेबल एसपी रैंक के अधिकारी को लात-घूंसे से मारने दौड़ता है। कुल्लू में एक व्यक्ति को पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया जाता है।

गरीबों को केवल चावल के लिए बुलाकर किया अपमानित

धर्माणी ने सरकार द्वारा शनिवार को देशभर में गरीबों को बुलाकर राशन देने पर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि राशन तो लोगों को कई दशकों से मिल रहा है। फिर लोगों को यूं बुलाकर और उनकी गरीबी की यूं नुमाईश कर उन्हें सबके सामने क्यों जलील किया गया। उन्होंने कहा कि इन कार्यक्रमों में लोकतंत्र का भी मजाक बनाया गया। पंचायतों के प्रधानों के बजाय कई स्थानों पर भाजपा के पदाधिकारियों ने लोगों को अनाज बांटा जो सत्ता का दुरुपयोग है। लोग तो अपने राशन का कोटा पहले ही ले चुके थे लेकिन उनको चावल का कोटा नहीं दिया गया। मात्र चावल का कोटा झोले में डालकर दिया गया और इसके लिए उनका आधा-आधा दिन बर्बाद किया गया। उन्होंने कहा कि इन कार्यक्रमों को करने के लिए सरकार की ओर से कोई धन नहीं था। सोसायटियों के सचिवों ने अपनी जेब से पैसे खर्च कर इन कार्यक्रमों का आयोजन किया जो इससे निराश हैं और सरकार को कोस रहे हैं लेकिन मजबूरी में उनको यह करना पड़ा। इस अवसर पर उनके साथ चार्जशीट कमेटी के सदस्य एवं कांग्रेस महासचिव आशीष बुटेल, इंद्र दत्त लखनपाल, हमीरपुर कांग्रेस अध्यक्ष राजेंद्र जार, बुद्धि सिंह ठाकुर सहित कांग्रेस के कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Recommended News

Related News