कांग्रेस ने देशद्रोह की धारा लगाने वाले अधिकारी के खिलाफ मांगी कार्रवाई

Sunday, Oct 07, 2018 - 04:58 PM (IST)

नाहन (सतीश): पी.एम. मोदी के खिलाफ वॉल राइटिंग मामले को लेकर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय सोलंकी ने देशद्रोह की धारा लगाने वाले अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने कहा कि भाजपा आम लोगों के जज्बातों को कुचलना चाहती है। उन्होंने आरोप लगाया है कि स्थानीय विधायक व विधानसभा अध्यक्ष के कहने पर पुलिस ने कांग्रेस कार्यकर्ता पर देशद्रोह का मुकद्दमा दर्ज किया है।

सोलंकी ने चेतावनी देते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी इस मामले को लेकर चुप बैठने वाली नहीं है और सड़कों पर उतर कर इसका विरोध करेगी। यदि जरूरत पड़ी तो कांग्रेस जेल भरो आंदोलन करने को भी तैयार है। बता दें कि वीरवार को युवा कांग्रेस के प्रदेश सचिव ओ.पी. ठाकुर को पुलिस ने पी.एम. मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक वॉल राइटिंग मामले में गिरफ्तार कर देशद्रोह का मुकद्दमा दर्ज किया था, जिसे युवा कांग्रेस के विरोध के बाद हटा दिया था।

Vijay