कांग्रेस को अब वीरभद्र से पीछा छुड़ा लेना चाहिए: सत्ती

Tuesday, May 09, 2017 - 03:39 PM (IST)

ऊना (अमित): भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष सतपाल सत्ती ने कहा कि भाजपा शुरू से कह रही है सी.एम. वीरभद्र सिंह को पद पर बने रहने का कोई अधिकार नहीं है और उन्हें त्याग पत्र दे देना चाहिए। सत्ती ने मांग की है कि वीरभद्र अब इस्तीफा देकर कोर्ट की कार्यवाही का सामना करें ताकि सच साबित हो सके। उन्होंने कहा कि खुद को निर्दोष साबित करने के बाद ही अब उन्हें राजनीति में दोबारा आना चाहिए। साथ ही उन्होंने कांग्रेस को सलाह दी है कि अब उन्हें भी वीरभद्र से पीछा छुड़ा लेना चाहिए क्योंकि उनको पद पर बने रहने का कोई नैतिक आधार नहीं है। 


कानूनी प्रक्रिया के चलते वीरभद्र समय-समय पर बचते रहे
यहां जारी बयान में सत्ती ने कहा कि वीरभद्र पर आरोप तथ्यों पर आधारित हैं लेकिन कानूनी प्रक्रिया के चलते वीरभद्र समय-समय पर बचते रहे हैं। उन्होंने कहा कि अभी सी.बी.आई. कोर्ट ने उन्हें 22 मई को अपराधी के रूप में पेशी के लिए बुलाया है, कोर्ट का यह उचित निर्णय है। सत्ती ने आरोप जड़ा कि वीरभद्र सिंह अपने पद का दुरुपयोग खुद को कोर्ट में बचाने के लिए करते रहे हैं।