कांग्रेस ने जयराम पर बोला तीखा हमला, कहा- पिछले 4 माह में सरकार ने क्या किया?

punjabkesari.in Saturday, May 05, 2018 - 04:38 PM (IST)

शिमला (राजीव): कसौली गोलीकांड के बाद कांग्रेस पार्टी के प्रवक्ता नरेश चौहान ने जयराम सरकार पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने अारोप लगाया है कि चार माह का कार्यकाल पूरी तरह से नाकाम रहा है। कानून व्यवस्था चरमरा चुकी है। सीएम जिम्मेदारी से जबाब दे और जनता को आश्वस्त करे कि आगे से ऐसी घटनाएं नही दोहराई जाएंगी। उन्होंने शांता कुमार के उस बयान पर हैरानी जताई जिसमें उन्होंने कहा कि ये पिछली सरकार की नाकामी रही है। दूसरी ओर पूर्व सीएम प्रेम कुमार धूमल ने इतने बड़े मामले पर कुछ भी नहीं कहा।

सीएम हर हफ्ते दिल्ली दौड़ लगाते है
उन्होंने कहा कि क्या भाजपा के नेता जयराम ठाकुर सरकार की नाकामी की गलतियों को छुपा रही है। उन्होंने जयराम ठाकुर से पूछा कि सीएम बताएं कि पिछले चार में सरकार ने क्या किया। सीएम हर हफ्ते दिल्ली दौड़ लगाते है बताएं कि केन्द्र से हिमाचल क्या योजना लाएं है। सरकार की चार माह की नाकामी से पता चलता है कि सरकार में अनुभव हीनता है। सरकार के पास कोई विजन नहीं है। उन्होंने शिमला में बिगड़ती पानी व सफाई की व्यवस्था को लेकर भी सरकार और नगर निगम शिमला को घेरा और कहा कि पर्यटन सीजन सिर पर है लेकिन राजधानी शिमला कूड़े व पानी की घोर समस्या से जूझ रही है।
  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

kirti

Recommended News

Related News