कांग्रेस प्रवक्ता ने साधा निशाना, बोले-HRTC ने CM को इलैक्ट्रिक कार भेंट कर दी ‘अप्रत्यक्ष घूस’

Thursday, Sep 19, 2019 - 04:41 PM (IST)

हमीरपुर (अरविंदर): कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता प्रेम कौशल ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर पर तीखा हमला बोला है। प्रेम कौशल ने पत्रकार वार्ता के दौरान मुख्यमंत्री को एचआरटीसी द्वारा इलैक्ट्रिक गाड़ी भेंट करने को अप्रत्यक्ष घूस करार दिया है। उन्होंने एचआरटीसी विभाग को घेरते हुए कहा कि ऐसी क्या मजबूरी थी कि एचआरटीसी विभाग ने मुख्यमंत्री को गाड़ी भेंट की और अगर मुख्यमंत्री पर्यावरण प्रेमी थे तो जीएडी ने खुद गाड़ी क्यों नहीं खरीदी है। उन्होंने प्रदेश में होने वाली ग्लोबल इन्वैस्टर मीट पर सवाल उठाते हुए कहा कि पूरे देश में आर्थिक मंदी फैल रही है और ऐसे में प्रदेश के अंदर होने वाली इन्वैस्टर मीट में कौन आएगा। उन्होंने कहा कि अर्थव्यवस्था को समझने वाले लोग बीजेपी सरकार के अंदर नहीं हैं, जिस कारण देश संकट से जूझ रहा है।

इन्वैस्टर मीट के नाम पर भाजपा के ‘हिडन एजैंडे’ का विरोध करती है कांग्रेस

उन्होंने यह भी कहा कि इन्वैस्टर मीट के नाम पर भाजपा का जो ‘हिडन एजैंडा’ है, कांग्रेस उसका विरोध करती है। इन्वैस्टर मीट व धारा 118 में छेड़छाड़ कर बाहरी धन्नासेठों को लाभ पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है। हिमाचल में होटल उद्योग पहले से ही संकट के दौर से गुजर रहा है अगर ऐसी हालत में प्रदेश सरकार बाहरी राज्य के लोगों को धारा 118 के तहत प्रदेश में फाइव स्टार होटल खोलने की दिशा में प्रयास करेगी तो पहले से चल रहे होटलों के कारोबार पर फर्क पड़ेगा और कांग्रेस पार्टी इस बात का विरोध करेगी। इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेसी नेता दीपक शर्मा, राजेश चौधरी व देवीदास शंहशाह भी मौजूद रहे।

Vijay