प्रदेश में बढ़ते नशे पर कांग्रेस ने BJP को लिया आड़े हाथों, लगाए संगीन आरोप (Video)

Wednesday, Sep 11, 2019 - 02:52 PM (IST)

हमीरपुर (अरविंदर): प्रदेश में बढ़ रहे नशे के कारोबार पर कांग्रेस ने बीजेपी को आड़े हाथों लिया है। कांग्रेस ने बीजेपी को इसके लिए जिम्मेदार ठहराया है। हमीरपुर जिला कांग्रेस के अध्यक्ष नरेश ठाकुर ने चिटटा कारोबार में संलिप्त बीजेपी नेता के सांसद अनुराग ठाकुर के साथ घने संबंध होने से चिटटा कारोबार से जुडे होने पर चुटकी ली है। नरेश ठाकुर ने कहा कि जब से हिमाचल में बीजेपी की सरकार बनी है तब से कानूनी व्यवस्था के साथ नशा और भू-माफिया को रोकने में नाकाम रही है। नरेश ठाकुर ने कहा कि चिट्टा केस में पकड़े गए युवक बीजेपी नेता का बेटा है और बीजेपी नेता एचपीसीए में भी सदस्य होने के साथ सांसद अनुराग ठाकुर का चहेता है जिससे साफ हो रहा है कि बीजेपी सरकार ही नशे को बढ़ाने का काम कर रही है।

व्यापारियों पर नकेल कसने में बीजेपी पूरी तरह से नाकाम रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी नेता के सपुत्र के नशा कारोबार में फंसने के बाद भी बीजेपी आला कमान चुप्पी साधे हुए हैं। बीजेपी सरकार में अपने ही पूर्व सांसदों और मंत्रियों पर जांच की जा रही है जिससे बीजेपी की कलह जग जाहिर हो रही है। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार के 100 दिन पूरे होने के बावजूद भी बेरोजगारी बढ़ने के साथ आर्थिक अर्थव्यवस्था चरमरा कर रह गई है। उल्लेखनीय है कि पिछले कुछ दिन पहले ही बीजेपी नेता और एचपीसीए के सदस्य के सपुत्र के पास से 32 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ था। यह चिट्टा बीजेपी नेता के भाई के होटल में मिला था जिसके चलते ही अब राजनीति गरमा गई है और कांग्रेस ने बीजेपी को नषे के कारोबार को लेकर घेरना शुरू कर दिया है।


 

Ekta