बेरोजगारी और महंगाई को लेकर बिलासपुर में कांग्रेस का प्रदर्शन

punjabkesari.in Tuesday, Sep 28, 2021 - 03:56 PM (IST)

बिलासपुर (मुकेश गौतम) : बिलासपुर में जिला कांग्रेस कमेटी ने प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आहवान पर बढ़ती बेरोजगारी और बाहरी राज्यों के लोगों को नौकरी देने के मुददे पर धरना प्रदर्शन तथा नारेबाजी की। इस अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी ने जिला अध्यक्ष अंजना धीमान की अगुवाई में  चंगर सेक्टर स्थित शहीद स्मारक के बाहर सांकेतिक धरना दिया। इस अवसर पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष अंजना धीमान ने कहा कि वर्तमान प्रदेश भाजपा सरकार बाहरी राज्यों के युवाओं को नौकरियां दी जा रही है। जबकि हिमाचल प्रदेश में  बेरोजगार डिग्री डिप्लोमा होल्डर्स का आंकडा लाखों में हैं। उन्होंने प्रदेश सरकार के इस कदम को गलत करार दिया। हिमाचल की नौकरियां हिमाचल के युवाओं को दी जाए। अंजना धीमान ने कहा कि एक तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी युवाओं को पकौड़े तलकर रोजगार पाने की सलाह देते है तो दूसरी तरफ प्रदेश भाजपा सरकार गैर हिमाचलियों को नौकरियां बांट रही है। जबकि हिमाचल में बेरोजगारी का आंकडा दिन प्रतिदिन बढ रहा है। जिसका कांग्रेस विरोध करती है। उन्हांने कहा कि वर्तमान केंद्र व प्रदेश की भाजपा सरकार के कार्यकाल में महंगाई तेजी से बढ़ रही है जिससे लोगों का जीना मुश्किल हो गया है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

prashant sharma

Recommended News

Related News