फतेहपुर में कांग्रेस के आक्रामक चुनाव प्रचार ने बीजेपी की उड़ाई नींदें : राणा

Monday, Oct 25, 2021 - 06:13 PM (IST)

फतेहपुर/धर्मशाला : फतेहपुर उपचुनाव में करो या मरो की स्थिति में आक्रामक चुनाव प्रचार को पहुंचा चुके विधायक राजेंद्र राणा ने बीजेपी को नाको चने चबा दिए हैं। चुनावी रणनीति में चाणक्य साबित हो चुके कांग्रेस स्टार कैंपेनर राजेंद्र राणा ने फतेहपुर उपचुनाव को अंतिम चरण में भवानी सिंह पठानिया के पक्ष में लाकर खड़ा कर दिया है। राणा ने बीजेपी सरकार की एक-एक नाकामी को चुन-चुन कर चुनावी मुद्दा बनाकर मतदाताओं पर अपनी गहरी छाप छोड़ी है। राणा ने कहा कि फतेहपुर की पूरे चार साल तक बीजेपी सरकार द्वारा की गई घोर उपेक्षा फतेहपुर की जनता ने देखी है। जिसको लेकर बीजेपी को लेकर यहां जनता में कोई भरोसा बाकी नहीं बचा है। बल्कि भाजपा के प्रति घोर निराशा जनता को मिली है। जिसके कारण कांग्रेस के प्रति उपचुनावों में जनता में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। राणा ने कहा कि लगातार उपचुनावों के दौर में भी रोज बढ़ रही महंगाई ने जनता को गन्ने की तरह निचोड़ कर रख दिया है। किसान हाल-बेहाल हैं। कानून व्यवस्था का जनाजा निकला हुआ है। फतेहपुर में बीजेपी के चार साल बीत जाने के बावजूद धरातल पर सरकार नाम की कोई चीज नहीं दिखी है। फतेहपुर का जो भी विकास हुआ है वह स्वर्गीय सुजान सिंह पठानिया के कार्यकाल में ही हुआ है। ऐसे में बीजेपी फतेहपुर में किस मुंह से वोट मांग रही है। 

राणा ने कहा कि मुख्यमंत्री कहते हैं कि उन्होंने विकास की झड़ी लगा दी है। लेकिन उस झड़ी की कोई लड़ी फतेहपुर में देखने को नहीं मिल रही है। विधायक राणा की टीम ने 25 अक्तूबर सोमवार को समलेट, फतेहपुर, रियाली, राजा का तलाब, खेर, रेहान आदि क्षेत्रों में अपना धुआंधार प्रचार जारी रखा। उन्होंने कहा कि अब यह साफ हो चुका है कि फतेहपुर का अगर कोई बेली बारिस बनेगा तो वह सिर्फ और सिर्फ भवानी सिंह पठानिया बनेगा। बीजेपी को स्थानीय जनता पहले ही ज्वाली पार करने का नारा दे चुकी है। रही-सही कसर टिकट आबंटन को लेकर बीजेपी के कूपित व आक्रोशित कार्यकर्ता पूरी कर रहे हैं। राणा ने कहा कि बीजेपी के नेताओं को उपचुनाव में जनता का सामना करने में पसीने छूट रहे हैं। शायद इसलिए फतेहपुर में एक भी विकास कार्य न गिनाकर विकास की झडियों की बेतुकी बातें कर रहे हैं। राणा ने खुलासा किया कि इस उपचुनाव में सबसे बड़ी बात यह उभर कर बाहर आई है कि फतेहपुर में बीजेपी ही बीजेपी को सबक सिखाने के मंसूबे जनता में जगजाहिर कर रहे हैं। ऐसे में अगर फतेहपुर का उपचुनाव कांग्रेस उम्मीदवार भवानी सिंह पठानिया के पक्ष में एकतरफा होकर नतीजों में बदले तो कोई हैरानी नहीं होगी।
 

Content Writer

prashant sharma