महंगाई के खिलाफ कांग्रेस का हल्लाबोल, विधानसभा में कांग्रेस ने चलाया हस्ताक्षर अभियान

Tuesday, Mar 09, 2021 - 08:22 PM (IST)

पेट्रोल, डीजल रसोई गैस के साथ ही शिमला में पानी के भारी भरकम बिलों के खिलाफ शहर में कांग्रेस ने हस्ताक्षर अभियान शुरू किया है,.. मंगलवार को पूर्व पार्षद सुरेंद्र चौहान और सेवादल के यूथ ब्रिगेड द्वारा विधानसभा परिसर में कांग्रेस विधायकों के हस्ताक्षर करवाए गए और सदन में खासकर शिमला शहर में पानी बिजली और कूड़े के बिलों को लेकर सरकार के समक्ष मामला उठाने का आग्रह किया गया,... इस दौरान कांग्रेसी विधायक सुखविंदर सिंह सुक्खू , रायजादा पवन काजल , मोहन लाल , सहित अन्य कांग्रेस के विधायकों ने हस्ताक्षर किए,..  वही कांग्रेस विधायक सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि आज पेट्रोल डीजल की कीमतें आसमान छू रही है ।रसोई गैस सिलेंडर 900 रुपए में मिल रहा है । साथ ही शिमला शहर में भाजपा शासित नगर निगम में भारी भरकम कूड़े बिजली और पानी के बिल वसूले जा रहे हैं,.. जिससे लोग परेशान हैं दूसरी और नगर निगम द्वारा पानी के बिलों में बढ़ोतरी की गई है इसके खिलाफ कांग्रेस ने शिमला में हस्ताक्षर अभियान चलाया है और 4000 से ज्यादा लोगों के अब तक हस्ताक्षर करवाए जा चुके हैं

News Editor

Dishant Kumar