लोकसभा चुनावों की तैयारी में जुटी कांग्रेस, पंचायती स्तर पर लोगों से लिया जाएगा सुझाव(Video)

Sunday, Sep 16, 2018 - 10:27 AM (IST)

हमीरपुर(अरविंद):आगामी लोकसभा चुनावों की तैयारियो में काग्रेस पार्टी जुट गई है ताकि चुनावो में हिमाचल की चारो सीटों पर कांग्रेस को काबिज किया जा सके । इसी के चलते हमीरपुर में राजीव गांधी हिमाचल पंचायती राज संगठन ने अपने कार्यर्ताओं को एक जुट होकर कार्य करने का पाठ पढ़ाया। दरअसल पंचायती राज संगठन हिमाचल में पंचायत स्तर पर लोगों से मिलकर लोगों से सुझाव लेगा ताकि पंचायत से जुड़े मुद्दे कांग्रेस अपने  मेनिफेस्टो में भी शामिल कर सके। राजीव गांधी हिमाचल पंचायती राज संगठन के संयोजक दीपक राठौर ने हमीरपुर में अपने एक दिवसीय दौरे के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि हिमाचल में अभी भी पंचायती राज संस्थाए पुरी तरह से मजबूत नही है और उनको सुदृढ़ करने व लोगो के सुझाव जाने के लिए कार्यकर्ता घर-घर तक जाएगें।

उन्होंने बताया कि संगठन का मुख्य उद्देश्य है पंचायती राज संस्थाओ को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करना है। इतना ही नहीं उन्होंने यह भी कहा कि संगठन के कार्यकार्ताओ ने हिमाचल प्रदेश की कई पंचायतो में जाकर जन प्रतिनिधियों व लोगों को 73वें संशोधन के बारे में जागरूक किया है। वहीं सरकार पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि पंचायतों में बीडीसी और जिला परिषद सदस्यों को सरकार द्वारा खोखला कर दिया गया है। जिससे की पंचायत में विकास कार्य नहीं हो पा रहे है। उन्होंने आरोप लगाया कि पंचायतो को आने बाले बजट को भी पंचायत सदस्यो को खर्च करने तक का अधिकार तक नहीं दिया जा रहा है जिससे पंचायत के चुने हुए प्रतिनिधियों में रोष है।

kirti