बढ़ती महंगाई के विरोध में कांग्रेस ने निकाली रैली, केंद्र सरकार को दी चेतावनी

Friday, Nov 30, 2018 - 05:12 PM (IST)

कांगड़ा(निप्पी): जैसे-जैसे 2019 लोकसभा चुनाव नजदीक आ रहे हैं। वैसे-वैसे तमाम पार्टियों के तमाम दल सड़कों पर दिखने लग पड़े हैं। इसी कड़ी के चलते युवा कांग्रेस ने बढ़ती महंगाई को लेकर रैली का आयोजन धर्मशाला डाकघर से डीसी ऑफिस धर्मशाला तक किया। युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने डीसी कांगड़ा के माध्यम से राष्ट्रपति को बढ़ती महंगाई को लेकर ज्ञापन भेजा है युवा कांग्रेस का कहना है कि हमें महगाई को अगर नियंत्रण नहीं किया गया तो आम आदमी का जीना मुश्किल हो जाएगा। केंद्र सरकार जब से सत्ता में आई थी तो हजारों वादे किए थे। लेकिन अब अपने वादों से ही मुकर रही है। जिसका उन्हें आने वाले चुनावों में खामियाजा भुगतना पड़ेगा।

1 साल से प्रदेश में कोई काम नहीं हुआ

युवा कांग्रेस के संयुक्त सचिव ऋषव पांडव का कहना है कि आज केंद्र सरकार ने महंगाई से लोगों पर बहुत बड़ा असर डाला है उन्होंने कहा कि आज सिलेंडर की कीमत दिन-प्रतिदिन बढ़ रही है। पेट्रोल डीजल के दाम आसमान छू रहे हैं और जिस वजह से आम आदमी की पहुंच से यह मुश्किल हो रहे हैं। उन्होंने प्रदेश सरकार को घेरते हुए कहा कि पिछले 1 साल से प्रदेश में कोई काम नहीं हुआ है और जो भी काम हो रहे हैं वह पिछली सरकार के कार्य किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने अपनी सरकार के समय में तमाम तरह के कार्य करवाए थे।

kirti