कांग्रेस ने प्रदेश सरकार के खिलाफ किया प्रदर्शन, शवयात्रा निकाल जताया रोष

punjabkesari.in Friday, Mar 05, 2021 - 04:53 PM (IST)

हिमाचल प्रदेश विधानसभा में कांग्रेस के 5 विधायकों के निलंबन और प्रदेश में बढ़ रही महंगाई को लेकर कुल्लू कांग्रेसी उग्र हो गई है। कुल्लू कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के द्वारा कुल्लू शहर में भाजपा सरकार की शव यात्रा निकाली गई और जिला स्तरीय धरना प्रदर्शन का आयोजन ढालपुर में किया गया। इस दौरान ढालपुर चौक में शव यात्रा को जलाने के दौरान पुलिस के जवानों ने उसे बुझाने का प्रयास किय।  लेकिन आग इतनी तेजी से फैली कि पुलिस के जवान उसे बुझाने में असफल साबित हुए। वहीं जिला कांग्रेस के अध्यक्ष बुद्धि सिंह ठाकुर का कहना है कि प्रदेश में लगातार महंगाई बढ़ रही है और गरीब आदमी का जीना दूभर हो गया है। ऐसे में अब 10 मार्च को शिमला में प्रदेश स्तरीय रैली का आयोजन किया जाएगा और उस रैली में महंगाई सहित अन्य मुद्दों को लेकर चर्चा की जाएगी।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Dishant Kumar

Recommended News

Related News