चम्बा में डीसी कार्यालय के बाहर गरजी कांग्रेस, केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी

punjabkesari.in Friday, Jul 22, 2022 - 10:33 PM (IST)

चम्बा (काकू): कांग्रेस ने डीसी कार्यालय के बाहर धरना-प्रदर्शन किया। यह प्रदर्शन अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष सोनिया गांधी को केंद्रीय एजैंसी ईडी द्वारा सम्मन व 2 घंटे तक पूछताछ किए जाने के विरोध में किया गया। जिला कांग्रेस कमेटी चम्बा के अध्यक्ष नीरज नैय्यर के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी की। इस मौके पर केंद्रीय एजैंसियों के दुरुपयोग को रोकने के लिए डीसी के माध्यम से राष्ट्रपति को एक ज्ञापन भी सौंपा गया। कांग्रेस पार्टी के प्रदेश सचिव अमित भरमौरी, राज सिंह ठाकुर, पूर्व जिलाध्यक्ष सुरेंद्र भारद्वाज व ब्लॉक कांग्रेस कमेटी चम्बा के अध्यक्ष करतार सिंह ठाकुर ने कहा कि गृह मंत्रालय द्वारा केंद्रीय जांच एजैंसियों का दुरुपयोग करके शीर्ष कांग्रेस नेताओं की छवि को धूमिल करके लोकतंत्र का गला घोंटने का प्रयास किया जा रहा है।
PunjabKesari

जिलाध्यक्ष नीरज नैय्यर ने कहा कि जिस तरह केंद्र की भाजपा सरकार गलत तरीके अपनाकर कर विपक्ष की आवाज को दबाने की कोशिश कर रही है, उससे प्रतीत होता है कि केंद्र सरकार हर स्तर पर पूरी तरह फेल हो गई है और अपनी नाकामियों को छिपाने के लिए इस तरह के हथकंडे अपना रही है। वहीं ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष करतार सिंह ठाकुर ने भी माना कि जब केंद्र में यूपीए सरकार थी, तब विपक्ष के साथ सत्ता पक्ष का संवाद बिल्कुल सराहनीय था लेकिन एनडीए सरकार तो आम जनता और विपक्ष की आवाज सुनना ही नहीं चाहती। इस धरना-प्रदर्शन के दौरान जिला महासचिव नरेश राणा, महासचिव कपिल भूषण, ब्लॉक महासचिव भानु प्रताप सिंह, महासचिव राम सिंह बिजलवान, प्रवक्ता जगदीश हांडा, नेक राज, जीवन सलारिया सेवादल अध्यक्ष भूपेंद्र शर्मा, युवा कांग्रेस अध्यक्ष अनिल राणा, जिला उपाध्यक्ष सुरेश ठाकुर, कमल सिंह, महेंद्र सिंह व युवा कांग्रेस प्रभारी चंद्रमणि कुलेठी आदि मौजूद रहे। 

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Recommended News

Related News