कांग्रेस के निशाने पर विधानसभा अध्यक्ष डॉ राजीव बिंदल, लगा आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप

Tuesday, Mar 12, 2019 - 02:23 PM (IST)

नाहन(सतीश) : लोकसभा चुनावों की घोषणा के बाद विधानसभा के अध्यक्ष राजीव बिंदल कांग्रेस के निशाने पर है। नाहन में मीडिया से रूबरू होते हुए कांग्रेस नेताओं ने कहा विधानसभा अध्यक्ष बद्दी में आयोजित हो रही बीजेपी कोर कमेटी की बैठक में हिस्सा ले रहे है जो सरेआम विधानसभा अध्यक्ष जैसे गरिमामय पद को ठेस पहुंचाता है। उन्होंने कहा कि अक्सर विधानसभा अध्यक्ष बीजेपी के बैनर और झंडे तले पार्टी की बैठक में पहुंचते है। इतना ही नहीं कांग्रेस ने अखबारोंं की प्रतियां भी मीडिया को दिखाई। जिसमें राजीव बिंदल बैठक में बैठे हुए दिखाए जा रहे है।

उन्होंने राजीव बिंदल पर आदर्श आचार चुनाव संहिता उल्लंघन के आरोप लगाए है। उनका कहना है कि आचार संहिता लागू होने के बाद विधानसभा अध्यक्ष सरकारी वाहनों में सवार होकर बीजेपी की बैठक में पहुंच रहे है। जिसके चलते कांग्रेस ने मामले को लेकर और राष्ट्रपति और चुनाव आयोग को शिकायत करने की बात कही है और राजीव बिंदल के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
 

kirti