नाहन में महंगाई के खिलाफ सड़कों पर Congress, इन्वेस्टर मीट पर भी उठाए सवाल

Wednesday, Nov 06, 2019 - 02:43 PM (IST)

सिरमौर (सतीश): प्रदेशव्यापी आह्वान पर सिरमौर जिला मुख्यालय नाहन में भी कांग्रेस सड़कों पर उतर आई है। महंगाई के खिलाफ किए जा रहे प्रदर्शन के दौरान कांग्रेसी नेताओं ने जयराम सरकार द्वारा की जा रही इन्वेस्टर मीट पर भी सवाल उठाए हैं। कांग्रेसी कार्यकर्ता नारेबाजी करते हुए जिला उपायुक्त कार्यालय तक पहुंचे इस दौरान कार्यकर्ताओं ने केंद्र व प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर हल्ला बोला। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व प्रदेश महासचिव हर्षवर्धन ठाकुर ने कहा कि आज देश में महंगाई लगातार बढ़ रही है जिससे आम आदमी का जीना मुश्किल हो गया है।

उन्होंने कहा कि बीजेपी के राज में बेरोजगारी की दर इस कदर बढ़ गई है कि पिछले सारे रिकॉर्ड टूट गए। वहीं उन्होंने यह भी कहा कि बीजेपी हमेशा क्षेत्रवाद और धर्म के नाम पर लोगों का विभाजन करती है। कांग्रेस नेता जयराम सरकार द्वारा धर्मशाला में 7 व 8 नवंबर को की जा रही इन्वेस्टर मीट पर भी सवाल उठा रहे हैं। कांग्रेस का कहना है कि इन्वेस्टर मीट के नाम पर हिमाचल की खूबसूरत वादियों को बेचने की कोशिश भाजपा द्वारा की जा रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस इस इन्वेस्टर मीट पर पूरी नजर रखे हुए हैं और अगर हिमाचल को बेचने की कोशिश की गई तो कांग्रेस बड़े स्तर पर इसका विरोध करेगी। उन्होंने कहा कि निजी हाथों में हिमाचल को किसी भी कीमत पर नहीं सौंपा जाएगा।

Ekta