कांग्रेस कार्यालय हो चुका बूढ़ा, कार्यकर्ता नहीं ले रहे सुध

Tuesday, Mar 20, 2018 - 04:55 PM (IST)

सोलन(चिन्मय):सोलन के सपरून में कांग्रेस कार्यालय जिसे इंदिरा भवन से जाना जाता है। इस भवन में कांग्रेस के बड़े-बड़े दिग्गज नेता कभी राजनीतिक बिसात बिछाते थे। इसी कार्यालय से हिमाचल की राजनीति का ताना बाना बुना जाता था। इसका उद्घाटन मुख्यमंत्री हिमाचल वीरभद्र सिंह ने कई दशकों पहले किया था। लेकिन आज यह कार्यालय अपनी बदहाली के आंसू रो रहा है। जिसे देखकर ऐसा प्रतीत हो रहा है कि यह भवन जब से बना है तब से अब तक इस भवन में मुरामत के नाम पर एक भी पैसा खर्च नहीं किया गया। इस भवन की खिड़कियां टूट चुकी है।

कांग्रेस भवन बूढ़ा हो चूका
भवन में दरारे साफ देखी जा सकती है। भवन की नीव में लगे पत्थर गिरना आरम्भ हो चुके है।कांग्रेस कार्यालय के बोर्ड से जाहिर नहीं होता की यहां देश की सबसे बड़ी पार्टी का कार्यालय है। कार्यालय की हालत को देखकर ऐसा प्रतीत होता है की कांग्रेस भवन भी अब बूढ़ा हो चला है। जिसका साथ अब कांग्रेस कार्यकर्ता छोड़ चले है। जब इस बारे में जिला अध्यक्ष राहुल ठाकुर से पूछा गया तो उन्होंने माना कि इस भवन के रखर खाव में कमी रह गई है। उन्होंने कहा कि इस भवन को दुरुस्त करने के लिए  25 लाख का खर्चा होगा। जिसका एस्टीमेट बनाकर कार्यालय को भेज दिया गया है। वहीँ उन्होंने कहा कि कांग्रेस भवन का रख रखाव ट्रस्ट देखती है। लेकिन जल्द ही इस भवन को आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जितकिया जाएगा।

Punjab Kesari