हिमाचल की सबसे छोटी नगर परिषद पर कांग्रेस का कब्जा, मुकेश शर्मा बनीं अध्यक्ष

punjabkesari.in Wednesday, Jan 20, 2021 - 07:56 PM (IST)

नयनादेवी (मुकेश): हिमाचल प्रदेश की सबसे छोटी नगर परिषद में बुधवार को अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद का फैसला हो गया। इस बार अध्यक्ष व उपाध्यक्ष पद पर कांग्रेस समर्थित पार्षदों ने बाजी मारी है। हालांकि पिछले कई वर्षों से भाजपा का अध्यक्ष पद पर कब्जा रहा है लेकिन इस बार कांग्रेस उसमें सेंधमारी करने में सफल रही है। बुधवार को उपमंडल निर्वाचन अधिकारी हुसन चंद की अध्यक्षता में नगर परिषद कार्यालय में चुनाव प्रक्रिया शुरू हुई।

अध्यक्ष पद के लिए कांग्रेस समर्थित मुकेश शर्मा व भाजपा समर्थित मीरा देवी ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। वोटिंग प्रक्रिया के बाद मुकेश शर्मा को 4 मत मिले जबकि मीरा देवी को 3 मत मिले। इसके उपरांत उपमंडल निर्वाचन अधिकारी हुसन चंद ने मुकेश शर्मा को अध्यक्ष नियुक्त कर दिया। वहीं उपाध्यक्ष पद के लिए मीनाक्षी ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। हालांकि मीनाक्षी के अलावा किसी भी पार्षद ने नामांकन दाखिल नहीं किया, जिस पर मीनाक्षी को उपाध्यक्ष नियुक्त कर दिया गया।

इस प्रक्रिया के दौरान नगर परिषद नयनादेवी के नवनिर्वाचित सभी 7 सदस्य सभागार में मौजूद रहे। इसके उपरांत नवनियुक्त अध्यक्ष व उपाध्यक्ष ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व विधायक रामलाल ठाकुर से मुलाकत की। इस मौके पर कांग्रेस महासचिव प्रदीप शर्मा, पार्षद दिशा शर्मा, पार्षद प्रवीण कुमार, पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष महेश शर्मा भी मौजूद रहे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News