प्रदेश चलाने में असमर्थ हैं तो किसी अन्य के लिए CM पद खाली कर दें जयराम ठाकुर: रायजादा

punjabkesari.in Friday, Feb 21, 2020 - 12:45 PM (IST)

 

ऊना( (विशाल): यदि जयराम ठाकुर प्रदेश को चलाने में असमर्थ हैं तो किसी और को मौका दें ताकि हिमाचल को और अधिक कर्जदार होने से बचाया जा सके। यह बात यहां जारी बयान में ऊना सदर से कांग्रेस विधायक सतपाल रायजादा ने कही। रायजादा ने कहा कि जयराम सरकार जब से सत्ता पर काबिज हुई है तब से प्रदेश लगातार कर्जे में डूबता जा रहा है। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के पास न कोई नीति है और न ही प्रदेश को सही दिशा में ले जाने की उनकी नीयत नजर आ रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश लगातार कर्जे के बोझ के तले दबाने में जयराम सरकार कोई कसर नहीं छोड़ रही है।

कर्ज लेकर अपने मनोरंजन के लिए कई तरह के कार्यक्रम आयोति करके करोड़ों रुपए फूंके जा रहे हैं। पूर्व में इन्वेस्टर मीट के नाम पर भी अरबों रुपए फूंक दिए गए लेकिन इस मीट से हिमाचल प्रदेश में न कोई उद्योग आया न ही एक भी रुपए कहीं इन्वेस्ट हुआ। रायजादा ने कहा कि 2 माह में 2800 करोड़ रुपए का ऋण लेकर हिमाचल को और अधिक कर्जदार बनाना यह साबित कर रहा है कि प्रदेश की कमान गलत हाथों में चली गई है। वित्तीय कुप्रबंधन का यह दौर हिमाचल को और अधिक खोखला कर रहा है। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर प्रदेश को सही तरह से संभाल पाने में पूरी तरह से असमर्थ साबित हो रहे हैं। भाजपा नेताओं के आपसी मतभेद खुलकर सामने आ रहे हैं। जयराम ठाकुर खिचड़ी और नाटी में व्यस्त हैं जबकि प्रदेश हित के कार्य पूरी तरह से ठप पड़े हैं।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

kirti

Recommended News

Related News