कांग्रेस विधायक दल के नेता के बयान पर बिफरी BJP, अग्निहोत्री पर बोला हमला

Tuesday, May 15, 2018 - 09:46 AM (IST)

ऊना (सुरेन्द्र): प्रदेश भाजपा के मुख्य प्रवक्ता रणधीर शर्मा ने कांग्रेस विधायक दल के नेता मुकेश अग्निहोत्री के बयान पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि तबादलों पर राजनीति करने की बजाय वह अपनी भूमिका पर ध्यान दें। विपक्ष के तौर पर कांग्रेस अभी तक कोई दिशा तय नहीं कर पाई है और उनके नेता अपनी-अपनी डफली लेकर अपना-अपना राग अलाप रहे हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम के नेतृत्व में प्रदेश को पारदर्शी प्रशासन देने का काम किया जा रहा है लेकिन यहां नेतृत्व की जंग में फंसी कांग्रेस में एक-दूसरे से आगे निकलने की होड़ लगी है, इसलिए कांग्रेस के नेता सरकार की आलोचना में झूठ बोलने की प्रतियोगिता में जुटे हुए हैं। 


रणधीर ने कहा कि तबादले हर सरकार में निरंतर चलने वाली प्रक्रिया रहती है। भाजपा की सरकार जरूरत अनुसार तबादले कर रही है और यह सरकार का अधिकार है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस विधायक दल के नेता कांग्रेस की सरकार के कार्यकाल पर नजर दौड़ाएं तो उन्हें पता चल जाएगा कि किस प्रकार वीरभद्र सरकार में सैंकड़ों बार 5 वर्ष में लाखों की संख्या में तबादले किए गए थे और राजनीतिक आधार पर कर्मचारियों व अधिकारियों को तंग किया गया था। कई कर्मचारियों व अधिकारियों को झूठे केसों में फंसाने का काम किया गया था। 
 

Ekta