गांधी चौक पर प्रशासन के खिलाफ गरजी कांग्रेस, जानिए क्या है वजह

Tuesday, Apr 16, 2019 - 06:26 PM (IST)

हमीरपुर (अरविंदर): जिला प्रशासन द्वारा महात्मा गांधी की प्रतिमा की अनदेखी किए जाने पर कांग्रेस नेताओं ने जमकर लताड़ लगाई है। गांधी चौक पर प्रतिमा की सफाई कई दिनों से न किए जाने पर मंगलवार को धरना-प्रदर्शन करने पहुंचे कांग्रेसी नेताओं ने प्रतिमा की साफ-सफाई की। बता दें कि गांधी चौक पर लगाई गई प्रतिमा के ऊपर गंदगी की भरमार थी, जिसे कांग्रेसी नेताओं ने पूरी तरह से साफ किया।

काग्रेंस पार्टी के प्रवक्ता अनिल वर्मा का कहना है कि जिला प्रशासन या नगरपालिका की नालायकी है कि जो एक राष्टपिता थे उनकी प्रतिमा की सफाई तक नहीं कर पाए, इसलिए काग्रेंसजनों ने इकट्ठे होकर बापू की मूर्ति की सफाई की है ताकि इतिहास साक्षी रहे कि काग्रेंस जोकि बापू की देन है वो आज भी उनके साथ है।

वहीं कांग्रेस महासचिव अजय शर्मा ने बताया कि बड़ी हैरानी की बात है कि जिला प्रशासन इस तरह बापू की प्रतिमा की अनदेखी कर रहा है। उन्होंने कहा कि इस तरह सफाई के लिए बरती कोताही से कांग्रेसीजनों में गहरा रोष है।

Vijay