शहीद रजनीश परमार के घर संवेदना व्यक्त करने पहुंचे कांग्रेस नेता, जानिए क्या कहा

Saturday, Oct 05, 2019 - 10:37 PM (IST)

पालमपुर (भृगु): सेना में पुरानी तकनीक के हैलीकॉप्टर तथा विमान के उपयोग के मुद्दे को कांग्रेस प्रमुखता से उठाएगी। भूटान में चीता हैलीकॉप्टर क्रैश में शहीद लैफ्टिनैंट कर्नल रजनीश परमार के घर संवेदना व्यक्त करने पहुंचे राष्ट्रीय कांग्रेस से हिमाचल सहप्रभारी गुरकीरत कोटली और हिमाचल कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने यह मांग की है। इन नेताओं ने कहा कि 1962 में बने चीता हैलीकॉप्टर को 2000 में फ्रांस द्वारा बनाना बंद कर दिया गया है। वहीं मिग 21 जैसे विमान वर्षों पुरानी तकनीक पर आधारित हैं, जिस कारण कई पायलट शहीद हो रहे हैं। सेना के अधिकारी लंबे अर्से से इन्हें हटाने की मांग कर रहे हैं लेकिन सरकार ने उनकी आवाज को गंभीरता से नहीं लिया।

रक्षा मंत्रालय के समक्ष मामला उठाएगी कांग्रेस

उन्होंने कहा कि इस मामले को लेकर पार्टी रक्षा मंत्रालय के समक्ष मामला उठाएगी। वहीं कांग्रेस नेता आनंद शर्मा के माध्यम से भी इस बात को केंद्र सरकार के समक्ष रखा जाएगा ताकि इस प्रकार की दुर्घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो। इस दुख की घड़ी में हम सभी शहीद के परिवारों के साथ खड़े हैं। इन नेताओं ने शहीद के परिजनों को आश्वस्त किया कि समस्त हिमाचल प्रदेश और पूरा भारत वर्ष इस वीर जवान की शहादत का सदैव ऋणी रहेगा। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सुरेश चंदेल, जगजीवन पाल व एस.सी. सैल के चेयरमैन यादविंद्र गोमा ने भी शहीद परिवार से शोक संवेदना प्रकट की।

Vijay