कार्यकर्ताओं की कलह और बागियों की खींचतान में उलझी है भाजपा : सचिन पायलट

Tuesday, Nov 01, 2022 - 10:27 PM (IST)

हमीरपुर/ऊना (गौरी/विशाल): हिमाचल में भाजपा कार्यकर्ताओं की कलह और बागियों की खींचतान में उलझी हुई है, उसके पास जनता के लिए कुछ करने का समय कहां है। यह बात कांग्रेस के स्टार प्रचारक और पूर्व केंद्रीय मंत्री सचिन पायलट ने चुनाव प्रचार के दौरान गांधी चौक पर आयोजित जनसभा में कही। उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार का एक इंजन जल्द ही हिमाचल में फेल होने वाला है। पत्रकारों से बातचीत में सचिन ने कहा कि कांग्रेस पार्टी अब तेजी से हिमाचल में अपने चुनाव प्रचार में आगे निकल रही है। हिमाचल में परिवर्तन की लहर साफ दिख रही है। लोग भाजपा के झूठे वायदों में आने वाले नहीं हैं। कांग्रेस ने जो भी वायदे जनता से किए हैं, उन्हें पूरा किया है जबकि भाजपा कहती कुछ है और करती कुछ है। प्रदेश को हजारों करोड़ के कर्ज में डुबोकर रख दिया है। हिमाचल में कोई बड़ा निवेश 5 सालों में नहीं हुआ। आर्थिक रूप से यह प्रदेश खोखला हो गया है लेकिन इसकी चिंता प्रदेश की भाजपा सरकार को 5 साल में नहीं रही। उन्होंने कहा कि ओपीएस जैसा बड़ा मुद्दा भाजपा क्यों हल नहीं कर पाई, जनता  इसका जवाब चाहती है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस प्रदेश भर में एकजुटता के साथ चुनाव लड़ रही है।

सत्ता प्राप्ति के बाद मुद्दों से भागती है भाजपा 
उधर, ऊना के समूरकलां में चुनावी जनसभा करते हुए  सचिन पायलट ने कहा कि वर्ष 2014 में जनता को महंगाई और बेरोजगारी से निजात दिलाने का वायदा करके सत्ता में आई भाजपा ने सत्ता प्राप्ति के बाद उन सभी वायदों को एकदम भुला दिया। अब यदि जनता भाजपा से महंगाई, बेरोजगारी, स्वास्थ्य, शिक्षा, सड़क सहित अन्य मूलभूत सुविधाओं के संबंध में कुछ सवाल पूछती है तो भाजपा की तरफ से मंदिर, मस्जिद, हिंदू-मुस्लिम और पाकिस्तान के राग अलाप कर जनता को गुमराह करने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार का इंजन पूरी तरह से फेल हो चुका है देशभर में कोई ऐसा वर्ग नहीं है जो अपनी समस्याओं को लेकर सड़क पर न उतरा हो।

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Content Writer

Vijay