शराब ठेके के विरोध में उतरे कांग्रेस नेता, ठेका संचालक को दी यह चेतावनी

Monday, Aug 28, 2017 - 12:57 AM (IST)

नादौन: बेला पंचायत में ठेका खोलने का लोगों ने विरोध किया है। बेला में स्टेडियम मार्ग पर ठेका खोला जा रहा है, जिसका पता स्थानीय लोगों को चलते ही लोग दुकान के आगे जमा हो गए तथा ठेका खोलने का विरोध करने लगे। कांग्रेस नेता सुशील राणा की अगुवाई में महिलाएं व पुरुषों ने ठेके के कारिंदे को वहां से शराब की पेटियां ले जाने को कहा। उन्होंने ठेका संचालक को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर ठेका खोला गया तो शराब की बोतलों को तोड़कर जबरन ठेका बंद करवाया जाएगा। 

ठेका खुलने से समाज पर पड़ेगा दुष्प्रभाव 
कांग्रेस नेता ने कहा कि सार्वजनिक रास्ते के किनारे ठेका खोलने का प्रयास किया जा रहा है। यहां ठेका खुलने से समाज पर इसका दुष्प्रभाव पड़ेगा और युवक व बच्चे गलत आदतों की ओर आकर्षित होंगे। स्थानीय महिलाओं ने बताया कि वैसे ही पंचायत में अवैध शराब का धंधा जारी है, अगर ठेका खुल गया तो उनके परिवार तबाह हो जाएंगे। हंगामे की सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची तथा मामले की छानबीन की। थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।