मुकेश अग्निहोत्री ने हरोली में भरी चुनावी हुंकार, बोले-कांग्रेस को हिलाने वाला कोई नहीं

Tuesday, Oct 25, 2022 - 10:00 PM (IST)

ऊना (अमित): नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने अपने विधानसभा क्षेत्र हरोली के भदसाली में मंगलवार को चुनावी जनसभा का आयोजन किया। जनसभा से पहले कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने नगनौली से लेकर भदसाली तक वाहन रैली निकाली और खुद नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ओपन जीप में सवार होकर इस रैली की अगुवाई करते हुए दिखाई दिए। वाहन रैली के जनसभा स्थल पर पहुंचते ही कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री का ढोल की थाप पर जोरदार स्वागत भी किया। इस मौके पर नेता प्रतिपक्ष और हरोली से कांग्रेस के प्रत्याशी मुकेश अग्निहोत्री ने भाजपा और मौजूदा मुख्यमंत्री पर जमकर जुबानी हमले किए। उन्होंने कहा कि मौजूदा सरकार अब अंतिम समय में है और प्रदेश में अब कांग्रेस आ रही है।

उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में जिस तरह से सवा सौ रैलियां की गई भाजपा को खुद ब खुद भी पता चल चुका है कि हिमाचल में कांग्रेस की सरकार बनने वाली है और खुद मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर भी इस बात को जान चुके हैं लेकिन उन्हें इस बात का अभी तक एहसास नहीं हो पा रहा। मुकेश ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी हिमाचल की अपनी दो रैलियों को रद्द कर चुके हैं क्योंकि उन्हें हिमाचल भाजपा के हालातों का पता चल चुका है। उन्होंने कहा कि जयराम ठाकुर पिछली बार तो एक्सीडैंट से मुख्यमंत्री बने थे लेकिन अगर उनमें दम है तो वह अपने दम पर सरकार बनाकर दिखाएं। मुकेश अग्निहोत्री कहा कि हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस मजबूत सरकार बनाएगी जबकि हरोली में कांग्रेस अंगद के पैर की तरह डटी हुई है कांग्रेस को हिलाने वाला कोई नहीं है।

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Content Writer

Vijay