प्रदेश सरकार की गुंडागर्दी पर चुप्पी कानून व्यवस्था पर खड़ा कर रही सवाल : मुकेश अग्निहोत्री

Thursday, Sep 15, 2022 - 11:38 PM (IST)

ऊना (सुरेन्द्र): नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने वीरवार को जारी प्रैस बयान में कहा कि प्रदेश सरकार गुंडागर्दी पर जिस प्रकार से मौन है यह अपने आप में कानून व्यवस्था पर सवाल खड़ा करता है। बिना देरी किए चुनावों को देखते हुए बॉर्डर पर सतर्कता होनी चाहिए और बॉर्डर पर सुरक्षा बढ़ाते हुए चौकियां स्थापित करनी चाहिए ताकि आने-जाने वालों पर नजर रहे। नेता विपक्ष ने कहा कि रेत के टिप्परों पर पूरी तरह से रोक लगाई जानी चाहिए। रेत के ट्रैक्टर जो अन्य राज्यों में जाते हैं उन पर रोक लगनी चाहिए, सिर्फ हिमाचल में ही आपूर्ति हो। 

अग्निहोत्री ने कहा कि चिट्टे की धरपकड़ के लिए व्यापक अभियान पुलिस को चलाना चाहिए ताकि चिट्टे का कारोबार जो युवा पीढ़ी को खत्म करने पर तुला हुआ है, उस पर नकेल कसी जा सके। प्रदेश सरकार को चाहिए कि पुलिस थानों में स्टाफ को तुरंत बदला जाए क्योंकि काफी समय से थानों में स्टाफ बैठा हुआ है जो शिथिल होकर पड़ा हुआ है। जिस प्रकार से रविंद्र का शूट आऊट हुआ है, वह अपने आप में दहलाने वाला है। ऐसी घटनाओं पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए और पंजाब का सहयोग लेकर तुरंत दोषियों को पकड़ा जाना चाहिए। 

अग्निहोत्री ने कहा कि कुछ लोग कह रहे हैं कि लाशों पर राजनीति न हो। भाजपा के ऐसे नेताओं के लिए ये लाशें हो सकती हैं लेकिन हमारे लिए हिमाचल के नौजवान गए हैं, हरोली के आने वाले नेता गए हैं इसलिए उन्हें न्याय मिले इसके लिए आवाज उठाएंगे। जिन्हें ये लाशें नजर आती हैं वे अपनी मानसिकता को दुरुस्त करें।

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Content Writer

Vijay