कांग्रेस नेता कौल ने भी की भीतरघातियों पर कार्रवाई की मांग

Monday, Nov 27, 2017 - 03:22 PM (IST)

शिमला (राजीव): हिमाचल विधानसभा चुनाव में भीतरघात करने वालों पर स्वास्थ्य मंत्री कौल सिंह ठाकुर ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि भीतरघातियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी भी इनसे बुरी तरह परेशान है। उनका कहा कि चुनाव हो चुके हैं, लेकिन भीतरघातियों की रिपोर्ट पार्टी अध्यक्ष सुखविंद्र सिंह सुक्खू ले रहे हैं।  


काफी नेताओं को भीतरघात के चलते दिखाया बाहर का रास्ता
उन्होंने यह भी कहा कि पार्टी ने अब तक काफी नेताओं को भीतरघात के चलते बाहर का रास्ता दिखाया है। वहीं पार्टी अध्यक्ष सुक्खू भीतरघातियों को लेकर फैसला लेंगे। उल्लेखनीय है कि हाल ही में विधानसभा चुनाव के दौरान कई नेताओं ने बगावत भी की थी जिसके बाद उन्हें पार्टी से बाहर भी किया गया है। लेकिन कुछ नेताओं पर भीतरघात करने के आरोप भी लगे हैं। पार्टी मंगलवार को शिमला में होने वाली राज्यस्तरीय बैठक में भी फैसला ले सकती है। बताया जाता है कि अब तक कांग्रेस ने पूरे प्रदेश भर में 40 से अधिक पदाधिकारियों को बाहर का रास्ता दिखाया है।