कांग्रेस खेल रही नगर निकायों व जिप चुनावों में एक प्रत्याशी पर दांव

punjabkesari.in Saturday, Jan 02, 2021 - 11:51 AM (IST)

धर्मशाला (जिनेश) : जिला कांगड़ा की 8 नगर निकायों व जिला परिषद के चुनावों के लिए दोनों ही पार्टियों ने पूरा खाका तैयार कर लिया है। इन नगर निकायों व जिप के चुनावों में अपनी दावेदारी मजबूत करने के लिए जहां भाजपा ने अपने उम्मीदवारों को जनता के समक्ष खड़ा करके अपने सभी पत्ते खोल दिए हैं। वहीं दूसरी ओर कांग्रेस ने इन चुनावों के लिए अभी अपने पत्ते नहीं खोले हैं। सूत्रों की मानें तो कांग्रेस ने यह खाका तैयार कर वह नगर निकायों व जिप के चुनावों में पार्टी की ओर से एक-एक प्रत्याशी पर ही दांव खेलने की तैयारी कर रही है। कांग्रेस के नेताओं की मानें तो कांग्रेस नगर निकायों व जिप के नामांकन वापिस करने तक अपने उम्मीदवारों के नाम घोषित नहीं करेगी। कांग्रेस इस रणनीति पर कार्य कर रही है कि निकायों व जिप के चुनावों में उनका हर सीट पर एक-एक ही उम्मीदवार हो ताकि भाजपा को इन चुनावों में घेरा जा सके। इस रणनीति पर कांग्रेस नामांकन वापिस करने तक पार्टी में नाम पर खड़े होने वाले चाहवानों को बैठाने पर काम कर रही है तथा जो भी प्रभावशाली उम्मीदवार हो उसका ही नाम चुनावों में उतारने की योजना पर कार्य कर रही है।

पंचायत चुनावों पर भी दोनों पार्टियों की नजरें

नगर निकाय व जिप के चुनावों के साथ-साथ दोनों ही पार्टियां पंचायत चुनावों में भी पार्टी का ही प्रधान पंचायत में आए इस पर नजरें बनाएं बैठी है। पंचायत चुनावों में पार्टी के उम्मीदवारों को घोषित न होने के चलते दोनों ही पार्टियां जोर लगाए हुए हैं कि उनके ही उम्मीदवार पंचायतों में आएं। कांग्रेस पंचायत चुनावों में भी कांग्रेस समर्थित प्रधानों को जीत दिलाने के लिए कार्य कर रही है ताकि आगामी विधान सभा के चुनावों में भी उनका सहयोग मिल सके। पंचायत चुनावों के लिए कांग्रेस ने जोन स्तर पर कार्यकारणी बनाई है जो इन चुनावों पर अपने उम्मीदवारों को जीत दिलाने पर नजर रखे हुए हैं। वहीं भाजपा भी नगर निकायों, जिप व पंचायत चुनावों को लेकर मंडल अध्यक्ष, हर मंडल में 2 महामंत्री, कोर कमेटी आदि बनाकर पल-पल की स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं तथा जिला अध्यक्ष जिसकी रोजाना रिपोर्टिंग प्रदेश अध्यक्ष को कर रहे हैं।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

prashant sharma

Recommended News

Related News