BJP विधायक ने कहा- CM के सफल दौरे से कांग्रेस बौखलाहट में

Sunday, Apr 15, 2018 - 02:50 PM (IST)

नाहन(सतीश):मुख्यमंत्री  जयराम ठाकुर के सिरमौर दौरे को लेकर बीजेपी और कांग्रेस आमने-सामने है। शनिवार को ही उनका यह दौरा संपन्न हुअा है। जिन कार्यों का उन्होंने उद्घाटन किया है उनको लेकर बीजेपी और कांग्रेस में श्रय लेने की होड़ लगी हुई है।कांग्रेस का कहना है कि जयराम ने सिर्फ कांग्रेस के द्वारा किए गए कार्यों का उद्घाटन किया है और झूठी वाहवाही लूटी है। कांग्रेस के मुताबिक़ सिरमौर दौरे पर पहली बार पहुंचे। सीएम से लोगों को कई उमीदें थी जिसपर वह खरा नहीं उतरे और   लोगों को निराशा हाथ लगी है।


कांग्रेस अनाब-शनाब बयानबाजी कर रही
उधर इस बारे में बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता और शिलाई के पूर्व विधायक बलदेव तोमर ने कहा कि कांग्रेस सीएम के सफल दौरे से बौखलाहट में है। जिसके चलते वह अनाब-शनाब बयानबाजी कर रही है। उन्होंने कहा की सीएम ने न केवल उद्घाटन किए है बल्कि कई नई सौगाते नाहन और पांवटा चुनाव क्षेत्र को दी है। उन्होंने कहा की सीएम ने जहां कई नए संस्थान खोलने की घोषनाए की है। वहीं उन्होंने 75 करोड़रुपए की योजनाओं के उद्घाटन व शिलान्यास किए है। जिसमें करीब 49 करोड़ के उद्घाटन और 25 करोड़ के शिलान्यास शामिल है। वहीँ इस दौरान सीएम ने कई घोषनाए भी की है जिला के लोगों को निश्चित तौर पर सौगाते मिली है मगर सियासत होना जारी है।

kirti