विधायक बोले : विपदा में सरकार का साथ देने के बजाए कांग्रेस कर रही राजनीति

Wednesday, Apr 01, 2020 - 05:05 PM (IST)

सुंदरनगर (नितेश सैनी) : विधायक राकेश जंवाल और इंद्र सिंह गांधी ने प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर द्वारा कोरोना महामारी से लडने के लिए केंद्र सरकार की ओर से बनाये गये पीएम केयर फंड की स्थापना पर सवाल खड़े करने को हास्यस्पद करार दिया है। उन्होंने कहा कि जब-जब देश में विपदा आती है राहत कोष की स्थापना की जाती है, ताकि लोग इसमें अपना योगदान दे सके।

उन्होंने कहा कि पीएम केयर फंड की स्थापना का उद्देश्य इसके माध्यम से मिलने वाली राहत राशि को देशभर में पूरी तरह से कोरोना प्रभावितों के कल्याण पर खर्च करना है। जो अन्य राष्ट्रीय राहत कोष है उनमें एकत्रित राशि को प्राकृतिक आपदाओं में देश के विभिन्न राज्यों में होने वाले नुकसान में मदद करना है। जबकि कोरोना महामारी किसी राज्य की समस्या नहीं, अपितु पूरे देश और विश्वव्यापी समस्या बन चुकी है। जिसके कारण जहां देश में 21 दिन का लॉकडाउन है, वहीं हिमाचल प्रदेश में लॉकडाउन के साथ कर्फ्यू भी है। उन्होंने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और अन्य कांग्रेसजनों को आड़े हाथों लेते हुए नसीहत दी है कहा कि विपदा में कांग्रेस को सरकार के साथ मिलकर जनहित में हो रहे कार्यो में अपना योगदान देना चाहिए। लेकिन कांग्रेस पार्टी ऐसा न करके विपदा में भी अपनी राजनीति चमकाने और सुर्खियां बटोरने का काम कर रही है। जो बेहद दुर्भाग्यपूर्ण ही नहीं अपितु निंदनीय भी है।
 

kirti