कांग्रेस प्रभारी बोले-विस चुनावों में ‘ऐसे’ नेता को नहीं मिलेगा टिकट

Friday, Aug 18, 2017 - 02:05 AM (IST)

कांगड़ा: कांग्रेस प्रदेश प्रभारी सुशील कुमार शिंदे ने वीरवार को बज्रेश्वरी मंदिर में पूजा-अर्चना करने के बाद मंदिर परिसर में स्थित कार्यालय में पत्रकार वार्ता के दौरान कहा कि इस बार प्रदेश के आगामी विस चुनावों में जमीन से जुड़े व जीतने वाले प्रत्याशियों को ही चुनावी मैदान में उतारा जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कई विस क्षेत्रों में टिकटों का बदलना तय है। उन्होंने कहा कि कांगड़ा विस क्षेत्र से लगातार 2 बार कांग्रेस प्रत्याशी का हारना पार्टी के लिए चिंता का विषय है। उन्होंने कहा कि इस बार प्रत्याशी उसे बनाया जाएगा जिसका हर वर्ग में जनाधार हो। इस मौके पर उन्होंने कहा कि पार्टी की टिकट पर पार्टी के लिए पार्टी का सदस्य होना अति आवश्यक है तथा इस बार किसी भी पैराशूटी नेता को टिकट नहीं दी जाएगी।

भाजपा का मिशन 50 का सपना कभी पूरा नहीं होने वाला
उन्होंने कहा कि भाजपा का हिमाचल में मिशन 50 का सपना कभी पूरा नहीं होने वाला है। इस मौके पर मंदिर के वरिष्ठ पुजारी पं. उमेश शर्मा ने उन्हें मंदिर के इतिहास बारे जानकारी दी जिसे सुनकर वह प्रभावित हुए। इस मौके पर उनके साथ प्रदेश कांग्रेस की सह प्रभारी रंजीत रंजन, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सुखविंदर सिंह सुक्खू, कांग्रेसी नेता डा. राजेश शर्मा, कांग्रेसी नेता संजीव चौ. व प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे।