''कांग्रेस सरकार अंतिम दिनों को गिनने में गुजार रही समय''

Wednesday, May 10, 2017 - 03:38 PM (IST)

सिहुंता: भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता एवं भाजपा संगठनात्मक जिला पालमपुर के जिलाध्यक्ष हिमांशु मिश्रा और भटियात हलके के भाजपा विधायक विक्रम सिंह जरियाल ने चंबा जिले के सिहुंता में संयुक्त प्रैसवार्ता के दौरान पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि वर्तमान हिमाचल की कांग्रेस सरकार अब अपने अंतिम दिनों को गिनने में समय गुजार रही है। मुख्यमंत्री यू.पी.ए. सरकार के कार्यकाल के दौरान भ्रष्टाचार के गंभीर आरोपों के चलते कोर्ट कचहरियों में हाजिरी भर रहे हैं, जिससे उनके मन तथा मस्तिष्क में प्रदेश के विकास की सोच आना स्वाभाविक नहीं है।


कर्मचारियों को खुश करने के लिए सरकार अंतिम दिनों में चुनावी घोषणाएं कर रही
अब राजनीति विकास के लक्ष्य पर आधारित हो गई है तथा भारतीय लोकतंत्र अब देश हित के लिए आगे आ रहा है। उन्होंने कहा कि एक हजार रुपए बेरोजगारी भत्ता सरकार प्रदान करने के लिए इस चुनावी वर्ष में घोषणा कर रही है तो 35 वर्ष के बाद इन युवाओं की बेरोजगारी कैसे खत्म हो जाएगी। बेरोजगारी भत्ते के अलावा प्रदेश सरकार को युवाओं के लिए रोजगार व स्वरोजगार के नए और टिकाऊ प्रावधान जुटाने के साथ नए आयाम स्थापित करने चाहिए। उन्होंने कहा कि हिमाचल में उद्योग धंधों को बढ़ावा देते हुए पर्यटन, कृषि, पशु व मछली पालन सहित ग्रामीण स्तर के लघु उद्योग धंधों के लिए युवाओं को ट्रेंड करके स्थायी रोजगार के योग्य बनाने की जरूरत है। राज्य के विभिन्न वर्गों के कर्मचारियों को खुश करने के लिए सरकार अपने अंतिम दिनों में चुनावी घोषणाएं कर रही है, जिससे कर्ज में डूबे प्रदेश को और डुबाने का  सरकार प्रयास कर रही है जिसका खमियाजा कांग्रेस को आगामी विधानसभा के चुनावों में भुगतना पड़ेगा।