कांग्रेस के लिए ठियोग बनी हॉट सीट, सिंबल एक-उम्मीदवार दो

Monday, Oct 23, 2017 - 04:34 PM (IST)

ठियोग (विकास): कांग्रेस के लिए ठियोग हॉट सीट बन गई है। नामांकन के आखिरी दिन कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष सुखविंदर सिंह सुक्खू ने विद्या स्टोक्स को ठियोग से पार्टी का उम्मीदवार घोषित कर दिया। एक चिट्ठी जारी कर दी जिसमें साफ कर दिया कि पार्टी की उम्मीदवार विद्या स्टोक्स होंगी। यानी दीपक राठौड़ का पत्ता साफ। इसके तुरंत बाद विद्या ने ठियोग पहुंच पर अपना नामांकन भी दाखिल कर दिया। विद्या अपने समर्थकों के साथ एसडीएम ऑफिस पहुंची और पर्चा दाखिल कर दिया। कांग्रेस का झगड़ा सुलझता दिख रहा था कि तभी नया ट्विस्ट सामने आ गया। पहले घोषित किए गए उम्मीदवार दीपक राठौड़ भी एसडीएम कार्यालय पहुंच गए और नामांकन दाखिल कर दिया। 


विद्या स्टोक्स आलाकमान से नाराज चल रही थी नाराज
माना जा रहा है कि दीपक राठौड़ को उम्मीदवार बनाए जाने से विद्या स्टोक्स आलाकमान से नाराज चल रही थी। अपनी नाराजगी उन्होंने पार्टी के सामने जाहिर भी कर दी थी। जिसके बाद पार्टी को ठियोग से उन्हें मैदान में उतारना पड़ा। पहले ठियोग से वीरभद्र सिंह को उम्मीदवार बनाए जाने की चर्चा थी। वीरभद्र के लिए ही विद्या ने सीट खाली की थी। मगर सीएम ने अर्की से चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया था। जिसके बाद पार्टी ने दीपक राठौड़ को उम्मीदवार बनाने का ऐलान किया था। मगर आखिरी लम्हों में पार्टी को विद्या स्टोक्स के दबाव में झुकना पड़ा। बताया जाता है कि सोमवार को ढाई बजे के करीब सिंचाई मंत्री विद्या स्टोक्स ने ठियोग से कांग्रेस की ओर से नामांकन भरा।