कांग्रेस ने किया एसपी कार्यालय के बाहर प्रदर्शन

Monday, Sep 14, 2020 - 03:25 PM (IST)

कुल्लू (दिलीप) : विधायक के होटल परिसर में प्रदर्शन करने के मामले में अब कांग्रेस पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने कार्यकर्ताओं ने एसपी कार्यालय के बाहर पहुंचकर प्रदर्शन किया और कुल्लू पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। उन्होंने कुल्लू पुलिस पर ठीक से कार्रवाई ना करने का आरोप लगाया है। इस मौके पर विधायक सुंदर सिंह ठाकुर ने कुल्लू के पूर्व विधायक एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता पर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने कुछ भाजपा नेताओं को भ्रमित कर मेरे होटल के बाहर पहुंचाया और मेरे परिवार और स्टाफ को धमकाया।  

जिसको लेकर मेरे बेटे ने पुलिस में उनके खिलाफ मामला भी दर्ज करवाया था लेकिन उसके बावजूद उन लोगों ने पुलिस पर दबाव बनाया और क्रॉस एफआईआर दर्ज करवाई जिसको लेकर पुलिस कार्यप्रणाली को ही उन्होंने कटघरे में खड़ा किया। ठाकुर ने कहा कि उसके बावजूद भी हमने 48 घंटे का समय पुलिस को कार्यवाही करने के लिए दिया था लेकिन अब तक पुलिस ने किसी तरह की भी कार्यवाही अमल में नहीं लाई। उधर जिला कांग्रेस अध्यक्ष बुध सिंह ठाकुर ने कहा कि पुलिस भी निष्पक्ष तरीके से काम नहीं कर रही है। उन्होंने कहा कि इस को लेकर अगर पुलिस अब भी कार्यवाही नहीं करती है तो आने वाले समय में जो आंदोलन प्रदेश स्तर पर होगा। इस मौके पर कांग्रेसी नेता हरी चंद शर्मा, भुवनेश्वर गॉड, गोपाल कृष्ण महंत, भुनेश्वर ठाकुर सहित अन्य नेताओं ने भी प्रदर्शनकारियों को संबोधित किया।
 

prashant sharma