कांग्रेस ने पच्छाद में किया जीत का दावा, BJP में गुटबाजी को लेकर जानिए क्या बोले (Video)

Wednesday, Oct 02, 2019 - 04:26 PM (IST)

सिरमौर (सतीश): कांग्रेस पार्टी के नेताओं का कहना है कि चुनाव से पहले ही बीजेपी में गुटबाजी खुलकर सामने आ गई है। उन्होंने कहा कि बीजेपी हमेशा तानाशाही पूर्ण रवैया अपनाती है और हमेशा जातिवाद और क्षेत्रवाद की राजनीति करती है। इनका कहना है कि पच्छाद में पार्टी से बागी हुए खुद बीजेपी के बागी नेता अब बता रहे हैं कि पार्टी के अंदर किस तरह से आम कार्यकर्ताओं की आवाज को दबाया जाता है। कांग्रेस नेता सोलंकी ने दावा किया कि इस बार कांग्रेस इस चुनाव क्षेत्र में भारी बहुमत से जीत दर्ज करने वाली है। उन्होंने कहा कि इस चुनाव क्षेत्र में जो भी कार्य हुए वह सिर्फ कांग्रेस सरकार के समय में हुए हैं।

बीजेपी बीते डेढ़ साल के कार्यकाल में कोई विकासात्मक कार्य यहां नहीं करवा पाई है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार गंगूराम मुसाफिर पार्टी के वरिष्ठ नेता है और यहां से कई मर्तबा वह पहले भी प्रतिनिधित्व कर चुके है। उल्लेखनीय है कि पछाद में बीजेपी के दयाल प्यारी और आशीष सिकटा बागी हुए हैं जिससे यहां पार्टी में गुटबाजी बढ़ गई है। वहीं कांग्रेस पार्टी को लग रहा है कि कहीं न कहीं इसका फायदा आने वाले चुनाव में पार्टी को मिलने वाला है। 3 सितंबर तक नामांकन वापिस लेने की तारीख है ऐसे में 3 सितंबर को ही तय हो पाएगा कि यहां कितने उम्मीदवार चुनावी मैदान में रहते हैं और किस-किस के बीच मुकाबला रहता है।


 

Ekta