बीजेपी के 4 वर्ष पूरे होने पर कांग्रेस ने मनाया काला दिवस, राज्यपाल को भेजा ज्ञापन

punjabkesari.in Monday, Dec 27, 2021 - 04:59 PM (IST)

नाहन (दलीप) : प्रदेश में भाजपा सरकार के 4 वर्ष पूरे होने पर कांग्रेस पार्टी ने आज काला दिवस मनाया। जिला कांग्रेस कमेटी ने सरकार के कुशासन को लेकर अतिरिक्त उपायुक्त के माध्यम से राज्यपाल को भेजा ज्ञापन। कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व विधानसभा अध्यक्ष जीआर मुसाफिर ने कहा कि प्रदेश सरकार आज अपने कार्यकाल के 4 वर्ष पूरे होने का जश्न मना रही है। मगर जमीनी हकीकत यह है कि आजादी के बाद यह पहली सरकार है जो हर मोर्चे पर विफल रही। उन्होंने कहा कि विकास केवल कागजों तक सीमित रहा है आज युवा बेरोजगारी के कारण आत्महत्या कर रहा है महंगाई आसमान छू रही है ऐसे में आम आदमी का जीना मुश्किल हो गया है। ज्ञापन के माध्यम से कांग्रेस पार्टी ने राज्यपाल से मांग की है कि वो सरकार के कार्य में हस्तक्षेप करते हुए प्रदेश की जनता को कुशासन और महंगाई से राहत दिलाएं। कांग्रेस का कहना है आने वाले विधानसभा चुनाव में जनता इसका फैसला करेगी और कांग्रेस पार्टी प्रदेश में सरकार बनाएगी।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

prashant sharma

Recommended News

Related News