कांग्रेस प्रत्याशी सतपाल रायजादा ने कोटलाकलां में किया चुनाव प्रचार, बोले-ऊना-तलवाड़ा रेललाइन कांग्रेस सांसद की देन

punjabkesari.in Tuesday, May 28, 2024 - 01:18 PM (IST)

ऊना (अमित): हमीरपुर लोकसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी सतपाल रायजादा ने कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र के कोटलाकलां में चुनावी जनसभा को संबोधित किया। इस मौके पर कुटलैहड़ विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस के प्रत्याशी विवेक शर्मा भी मौजूद रहे। कांग्रेस प्रत्याशी सतपाल रायजादा ने कहा कि अनुराग ठाकुर ने हमीरपुर रेललाइन को लेकर जनता को ठगने का काम किया है। उन्होंने कहा कि 4 बार सांसद बनने के बावजूद अनुराग ठाकुर हमीरपुर तक रेललाइन नहीं पहुंचा सके। जिस ऊना-तलवाड़ा रेललाइन का श्रेय लेने का प्रयास अनुराग ठाकुर कर रहे हैं, दरअसल वह कांग्रेस के ही पूर्व सांसद स्वर्गीय नारायण चंद पराशर की देन है।

रायजादा ने कहा कि जिन दर्जनभर ट्रेनों को चलाने का दावा केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर करते हैं दरअसल वह झूठ का पुलिंदा है। अनुराग नांदेड़ साहिब या अन्य अंतिम स्टेशन तक चलने वाली एक ही ट्रेन के कई स्टेशन गिना कर लोगों को बेवकूफ बनाते आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि अनुराग ठाकुर ने कभी भी हिमाचल के हितों की आवाज केंद्र में नहीं उठाई। न तो केंद्र से कोई बड़ी परियोजना हिमाचल के लिए ला पाए और न ही कभी हिमाचल पर आई आपदा के समय उन्होंने संसद या प्रधानमंत्री के सामने हिमाचल के दुख को रखा। उन्होंने कहा कि इस बार जनता अनुराग ठाकुर का बोरिया बिस्तर गोल करने के मूड में आ चुकी है। इससे पहले जनसभा में पहुंचने पर कांग्रेस के दोनों प्रत्याशियों का कांग्रेसी कार्यकर्ताओं द्वारा जोरदार स्वागत किया गया।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News