धर्मशाला उपचुनाव : भाजपा की जीत के साथ कांग्रेस प्रत्याशी की जमानत जब्त

Thursday, Oct 24, 2019 - 05:48 PM (IST)

धर्मशाला: हिमाचल प्रदेश की धर्मशाला सीट पर हुए उपचुनाव में भाजपा को मिली जीत और कांग्रेस को मिली करारी हार के साथ कांग्रेस प्रत्याशी विजय इंद्र कर्ण अपनी जमानत भी नहीं बचा पाए हैं। कांग्रेस प्रत्याशी को कुल 52,939 वोट का छठा हिस्सा भी नसीब नहीं हुआ है। भाजपा के विशाल नैहरिया को जहां 23,498 वोट मिले तो वहीं भाजपा से बागी और निर्दलीय प्रत्याशी राकेश कुमार को 16,740 वोट मिले हैं जबकि कांग्रेस प्रत्याशी विजय इंद्र कर्ण को सिर्फ 8212 वोट ही मिले। कांग्रेस प्रत्याशी को कुल वैध मतों का 16.67 प्रतिशत मिलना चाहिए था लेकिन उन्हें केवल 15.64 प्रतिशत वोट ही मिले हैं, जिस कारण उनकी जमानत जब्त हो गई है।

बता दें कि धर्मशाला से कुल 7 प्रत्याशी मैदान में थे, जिनमें से आजाद प्रत्याशी पुनीश शर्मा, स्वाभिमान पार्टी के प्रत्याशी डॉ. मनोहल लाल धीमान, निर्दलीय प्रत्याशी निशा कटोच और सुभाष चंद शुक्ला शामिल थे। उपचुनाव के दौरान आजाद प्रत्याशी पुनीश शर्मा को 2345, स्वाभिमान पार्टी के प्रत्याशी डॉ. मनोहल लाल धीमान को 887, निर्दलीय प्रत्याशी निशा कटोच को 435, सुभाष चंद शुक्ला को 368 वोट मिले और 430 मतदाताओं ने नोटा दबाया है। भाजपा प्रत्याशी विशाल नैहरिया ने 6758 वोट से जीत दर्ज की है जबकि निर्दलीय प्रत्याशी राकेश कुमार दूसरे नंबर पर रहे हैं।

बता दें कि भाजपा नेता किशन कपूर के लोकसभा चुनाव में कांगड़ा से सांसद चुने जाने के बाद यह सीट खाली हुई थी, जिस पर एक बार भाजपा का कब्जा हो गया है। बता दें कि धर्मशाला सीट से 2012 में कांग्रेस ने जीत हासिल की थी। उस समय सुधीर शर्मा यहां से जीते थे और कांग्रेस सरकार में मंत्री बने थे। 2012 में हिमाचल में कांग्रेस की सरकार बनी थी। 2017 विधानसभा चुनाव में भाजपा के किशन कपूर ने सुधीर शर्मा को इस सीट पर हराया था।

Vijay