बिलासपुर में पुलिस से धक्का-मुक्की के बीच कांग्रेस ने फूंका प्रदेश व मोदी सरकार का पुतला

Thursday, Nov 07, 2019 - 04:32 PM (IST)

बिलासपुर (मुकेश): धर्मशाला में जहां प्रदेश सरकार ग्लोबल इन्वैस्टर मीट में व्यस्त रही, वहीं बिलासपुर में कांग्रेस जिला अध्यक्ष बंबर ठाकुर व पूर्व सीपीएस राजेश धर्माणी व बड़सर विधानसभा के विधायक इंद्र दत्त लखनपाल की अगुवाई में कार्यकर्ताओं ने शहीदी स्मारक के पास प्रदेश सरकार व मोदी सरकार का पुतला जला दिया। हालांकि पुतला फूंकते समय पुलिस और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच धक्का-मुक्की भी हुई लेकिन कांग्रेस कार्यकर्ता पुतला जलाने में सफल हो गए।

इस दौरान कांग्रेस नेताओं ने भाजपा सरकार पर बेरोजगारी व घोटाले करने का आरोप हुए कहा कि प्रदेश सरकार व मोदी सरकार युवाओं को 2 करोड़ नौकरियां व रोजगार देने में विफल साबित हुई। उन्होंने आरोप लगाया है कि प्रदेश सरकार बाहरी राज्यों के लोगों को रोजगार दिया जा रहा है जबकि हिमाचल के बेरोजगार युवाओं के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है।

हमीरपुर लोकसभा चुनाव प्रभारी इंद्र दत्त लखनपाल ने मोदी सरकार को घेरते हुए कहा कि मोदी 6 वर्षों से देश को लूटते आ रहे हैं और महंगाई दिन-प्रतिदिन आसमान छू रही है जबकि सरकार महंगाई को रोकने में नाकाम साबित हो रही है।

Vijay