कांग्रेस-बीजेपी के 147 बागी खेल बिगाड़ने को तैयार, कुछ माने-कुछ अड़े

Thursday, Oct 26, 2017 - 03:18 PM (IST)

शिमला: विधानसभा चुनाव में बागी सियासी गणित बिगाड़ने को तैयार है। इस बार कुल147 बागी प्रत्याशियों ने मैदान में ताल ठोक दी है। टिकट न मिलने से नाराज ये उम्मीदवार अपनी अपनी पार्टियों से बगावत कर चुनावी दंगल में कूदे हैं। गुरूवार शाम 5 बजे तक कांग्रेस और भाजपा दोनों ही पार्टियों बागियों को मनाने की कोशिश में लगी हैं। कुछ बागी मान गए हैं और कुछ अभी भी अड़े हैं। बगावत करने वालों में कई बडे़ नाम भी शामिल हैं, ऐसे में पार्टियां अपने दिग्गज नेताओं के जरिए बागियों पर दबाव बना रही हैं। भोरंज, शिमला ग्रामीण में कांग्रेस के बागी माने मान मनौव्वल के इस दौर के बीच कांग्रेस के लिए राहत की बात ये है हमीरपुर जिला की भोरंज सीट पर कांग्रेस के बागी प्रेम कौशल ने अपना नामांकन वापस ले लिया है। इसी तरह से शिमला ग्रामीण में भी कांग्रेस ने दो बागियों खेमराज और देवेंद्र ठाकुर ने अपने कदम पीछे खींच लिए हैं।