फतेहपुर के BDO की बर्खास्तगी पर कांग्रेस-बीजेपी में तकरार (Video)

Thursday, Oct 25, 2018 - 05:31 PM (IST)

धर्मशाला (जिनेश): फतेहपुर के बीडीओ की बर्खास्तगी के मामले ने अब तूल पकड़ लिया है। बीडीओ के सस्पेंशन पर बीजेपी और कांग्रेस आमने-सामने है। धर्मशाला में बीजेपी के जिला मीडिया इंचार्ज राजेश शर्मा ने प्रेस कांफ्रेंस की और इस मसले को लेकर राजनीति करने पर कांग्रेस को खूब खरी-खोटी सुनाई। भ्रष्टाचार को लेकर आरोप-प्रत्यारोप की राजनीति पर कांग्रेस के युवा विंग ने भी फ्रंटफुट पर आकर तमाम आरोपों पर पलटवार किया है।

युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव ने उलटा बीजेपी सरकार को ही सवालों घेरे में खड़ा किया है। बीडीओ की बर्खास्ती को लेकर छिड़ी बहस दिनों-दिन बढ़ती ही जा रही है। इसी बीच भारतीय मजदूर संघ ने भी आग में घी डालने का काम करते हुए बीडीओ की कार्यशैली पर सवाल उठाए हैं और मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर समेत कैबिनेट मंत्रियों को ज्ञापन भेजकर केरल रिलीफ फंड में धांधली की शिकायत करके जांच की मांग उठाई है। 

Ekta