डॉक्टर्स की कमी को लेकर कांग्रेस का फूटा गुस्सा, CMO कार्यालय का किया घेराव (Video)

Wednesday, Nov 14, 2018 - 01:22 PM (IST)

बिलासपुर (मुकेश): बिलासपुर में डॉक्टर्स की कमी को लेकर कांग्रेस पार्टी का गुस्सा फूट पड़ा है। इस मामले को लेकर कांग्रेस के कार्यकर्ता सड़कों पर उतर आए हैं। युवा कांग्रेस नेता आशीष ठाकुर की अध्यक्षता में यूथ कांग्रेस के सदस्यों ने मुख्य चिकित्सक अधिकारी के कार्यालय का घेराव किया। इस दौरान यूथ कांग्रेस ने प्रदेश सरकार और स्वास्थ्य विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। आशीष ठाकुर ने कहा कि आज सदर विधानसभा में स्वास्थ्य सेवाओं व चिकित्स्कों की भारी कमी है।


उन्होंने कहा कि कुहमझवार व तलयाणा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में पिछले लगभग एक साल से कोई भी चिकित्स्क अपनी सेवाएं नहीं दे रहा है ऐसा ही हाल हरलोग व कुठेड़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का है, जहां कभी चिकित्सक उपलब्ध होते हैं कभी नहीं। यूथ कांग्रेस ने मुख्य चिकित्स्क अधिकारी को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर जल्द से जल्द प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में चिकित्स्कों की नियुक्ति नहीं करवाई जाती है तो युवा कांग्रेस स्थानीय ग्रामीणों के साथ मिलकर एक बड़े आंदोलन की रूप रेखा तैयार करेगी और इसकी जिमेवारी स्वास्थ्य विभाग की होगी। 


 

Ekta