CAA और प्याज की बढ़ती कीमतों पर मुखर हुई कांग्रेस, केंद्र सरकार पर साधा निशाना

Friday, Dec 20, 2019 - 03:55 PM (IST)

हमीरपुर (अरविंदर): हमीरपुर जिला कांग्रेस सेवादल के नवनियुक्त अध्यक्ष राजीव चोपड़ा ने जिम्मेदारी को सौंपने पर हाईकमान का आभार जताया है। हमीरपुर के होटल हमीर में पत्रकार वार्ता के दौरान उन्होंने कहा कि कांग्रेस सेवादल को मजबूत करने के लिए प्रयास किया जाएगा और पार्टी हित को सर्वोपरि रखते हुए बूथ स्तर पर काम किया जाएगा, साथ ही उन्होंने नागरिकता संशोधन कानून को लेकर भी केंद्र सरकार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि आज देश के सभी लोगों के पास राशन कार्ड, आधार कार्ड है लेकिन केंद्र सरकार को नागरिकता संशोधन कानून की जरूरत क्यों पड़ी है। इससे अच्छा होता कि केंद्र सरकार नैशनल रजिस्टर ऑफ अनइम्प्लाइमैंट बनाते ताकि बेरोजगारी दूर हो पाती।

इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेसी नेता सुनील शर्मा ने प्याज की बढ़ती कीमतों को लेकर केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि आज प्याज की कीमतें आसमान छू रही हैं लेकिन केंद्र सरकार इन्हें कंट्रोल करने में नाकाम साबित हुई है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के पास किसी बात का कोई जबाव नहीं है और सत्ता का दुरुपयोग किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में भी जनविरोधी नीतियों का कांग्रेस पार्टी डटकर विरोध करती रहेगी।

Vijay