ऊना की 75 वर्षीय महिला में ब्लैक फंगस की पुष्टि, पीजीआई रैफर

Friday, Jul 16, 2021 - 10:31 PM (IST)

ऊना (विशाल): ऊना जिले में ब्लैक फंगस का पहला मामला सामने आया है। 75 वर्षीय वृद्धा में इसकी पुष्टि हुई है। महिला को पीजीआई चंडीगढ़ रैफर कर दिया है और आगामी कदमताल शुरू कर दी गई है। सीएमओ डॉ. रमन कुमार शर्मा ने इसकी पुष्टि की है। जानकारी के अनुसार स्वास्थ्य खंड हरोली के तहत गांव कांगड़ की महिला लगभग 2 माह पहले कोरोना संक्रमित हुई थी, जिसके बाद वह नैगेटिव होकर स्वस्थ हो गई थी।

उसके मुंह में समस्या होने के चलते पहले उसको ईएनटी विशेषज्ञ के पास उपचार के लिए ले जाया गया, जिसके बाद उसको डैंटल चिकित्सक से परामर्श लेने की सलाह दी गई। उक्त वृद्धा को निजी दंत चिकित्सक के पास लाया गया, जहां शक होने पर उसका सीटी स्कैन और अन्य टैस्ट करवाने की सलाह दी गई। इनकी रिपोर्ट में महिला में ब्लैक फंगस की पुष्टि हुई है।

Content Writer

Vijay