कम्प्यूटराइज्ड मिल्क प्लांट पर खर्च होंगे 109 करोड़

Friday, Sep 28, 2018 - 03:48 PM (IST)

मंडी : हिमाचल प्रदेश मिल्क फैडरेशन अध्यक्ष निहाल चंद शर्मा ने वीरवार को नई दिल्ली में भारत सरकार के कृषि एवं पशुपालन सचिव तरूण श्रीधर से मुलाकात की और उन्हें प्रदेश में चल रही डेयरी से संबंधित कार्यों की जानकारी दी। उन्होंने 109 करोड़ रुपए की लागत से तैयार की गई एक परियोजना भी उन्हें स्वीकृति हेतु सौंपी जिस पर सचिव तरूण श्रीधर ने सकारात्मक आश्वासन दिया।

इस परियोजना में मिल्क प्लांट चक्कर स्थित मंडी व मिल्क प्लांट रामपुर में नए तकनीक व कम्प्यूटराइज्ड प्लांट लगाने हेतु व किसानों को सुविधाएं जोकि उन्हें समिति के माध्यम ये घर-द्वार पर उपलब्ध होंगी व डेयरी से संबंधित गतिविधियों को बढ़ाने हेतु प्रावधान का हवाला है जिस पर भारत सरकार के कृषि एवं पशुपालन सचिव ने विशेष रुचि दिखाई और मिल्क फैडरेशन अध्यक्ष निहाल चंद शर्मा को पूरे सहयोग का आश्वासन दिया कि इस मामले को केंद्र सरकार व संबंधित मंत्री के समक्ष उठाया जाएगा। 
 

kirti