तपोवन में तपेंगे कम्प्यूटर शिक्षक, CM जयराम को सुनाएंगे दुखड़ा

Saturday, Dec 08, 2018 - 01:50 PM (IST)

हमीरपुर (राजीव): धर्मशाला तपोवन में विधानसभा सत्र के दौरान राज्यभर के स्कूलों में तैनात कम्प्यूटर शिक्षक मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से मिलकर अपनी मांगों व समस्याओं को लेकर चर्चा करेंगे। हिमाचल प्रदेश कम्प्यूटर शिक्षक संघ के पूर्व अध्यक्ष रोशन मेहता व कार्यकारिणी के सदस्यों दलजीत मिन्हास, राकेश शर्मा, दिनेश धर्माणी, राजेश पटियाल, बलवंत पटियाल, वीरेंद्र शर्मा, विनय शर्मा, विशाल, गंगा सिंह व अन्य सदस्यों ने राज्यभर से कम्प्यूटर शिक्षकों को अपनी समस्याओं व मांगों को लेकर धर्मशाला में पहुंचने का आह्वान किया है।

उन्होंने कहा कि कम्प्यूटर शिक्षक अपनी मांगों को सरकार के समक्ष उठाएंगे। संघ के प्रतिनिधियों ने कहा कि सरकार से 10 दिसम्बर को मिलने का कार्यक्रम रहेगा। उन्होंने कहा कि इस दिन जोरावर स्टेडियम में राज्य स्तरीय बैठक भी आयोजित की जाएगी, जिसमें कम्प्यूटर शिक्षकों की समस्याओं और मांगों पर चर्चा की जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश भर के स्कूलों में कम्प्यूटर शिक्षक कई वर्षों से अपनी सेवाएं प्रदान कर रहे हैं। कम्प्यूटर शिक्षकों को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर व शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज से ठोस नीति बनाने की पूर्ण आशा है। उन्होंने कहा कि सरकार का एक वर्ष पूरा होने पर कम्प्यूटर शिक्षकों को सरकार की तरफ से तोहहा मिलना चाहिए क्योंकि कम्प्यूटर शिक्षकों के हित में अभी तक कोई ठोस नीति नहीं बनी है, जिससे कम्प्यूटर शिक्षकों व उनके परिवार के सदस्यों में निराशा व्याप्त है।
 

Ekta