बाहरी राज्यों के वाहनों के लिए बढ़ाई जाएगी कंपोजिट फीस, सरकार ने तैयार किया खाका

Friday, Aug 24, 2018 - 10:02 AM (IST)

शिमला (जय): प्रदेश की आमदनी को बढ़ाने के लिए जल्द ही अब बाहरी राज्यों से प्रदेश में आने वाले वाहनों की कंपोजिट फीस बढ़ाई जा सकती है। सरकार ने कंपोजिट फीस बढ़ाने के लिए खाका तैयार कर लिया है। इसके तहत अब प्रदेश में आने के लिए 13 से 32 सीटर साधारण वाहनों को प्रतिदिन 2,500 रुपए व महीने में 50,000 रुपए चुकाने होंगे। 33 सीटर से ऊपर के वाहनों के लिए 4,000 रुपए प्रतिदिन या फिर 80,000 रुपए प्रतिमाह फीस चुकानी होगी। इसके अतिरिक्त 13 से 33 सीटर डीलक्स वाहनों के लिए 5,000 रुपए प्रतिदिन या फिर 1,00,000 रुपए प्रतिमाह फीस चुकानी होगी। इसके साथ ही 33 सीटर से ऊपर के डीलक्स वाहनों के लिए 6,500 रुपए प्रतिदिन या फिर 1,30,000 रुपए मासिक फीस चुकानी होगी। 

वोल्वो या फिर मर्सिडीज आदि वाहनों के लिए प्रतिदिन 8,000 या फिर 1,60,000 रुपए प्रतिमाह चुकाने होंगे। इसके साथ ही 7 से 8 सीटर वाहनों के लिए 300 रुपए प्रतिदिन या फिर 3 माह के लिए 15,000 रुपए चुकाने होंगे। इसके साथ ही 9 से 12 सीटर वाहनों के लिए प्रतिदिन 500 या फिर 3 माह में 25,000 रुपए चुकाने होंगे। 6 सीटर से कम वाहनों के लिए 200 रुपए प्रतिदिन या फिर 10,000 रुपए 3 माह के चुकाने होंगे। इस संबंध में हालांकि 15 दिन के भीतर आप्रेटर दावे पेश कर सकेंगे। यदि कोई दावे पेश नहीं किए जाते हैं तो ऐसी सूरत में एक माह बाद यह कंपोजिट फीस शुरू हो जाएगी। इस संबंध में परिवहन विभाग की ओर से अधिसूचना जारी की गई है। 

Ekta