CORONA CURFEW के उल्‍लंघन की Whatsapp पर करें पुलिस को शिकायत : एसपी

punjabkesari.in Monday, May 10, 2021 - 05:12 PM (IST)

धर्मशाला (ब्यूरो): जिला कांगड़ा में बढ़ रहे कोरोना के मामलो को देखते हुए पुलिस अधीक्षक जिला कांगड़ा विमुक्त रंजन ने लोगों को कोरोना कर्फ्यू का सख्‍ती से पालन करने का आह्वान किया है। उन्‍होंने कहा कि कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ने के कारण सरकार ने कर्फ्यू में सख्ती की है। आज जिलेभर की दुकानों में दौरा किया। सभी थाना स्टाफ फील्‍ड में डटे हैं। बहुत अच्छी बात है कि लोग नियमों की पालना कर रहे हैं। एसपी ने कहा अभी मुख्य फोकस है कि नियमों की पालना हो। शादियों में भी थानों से फोन किए जा रहे हैं। इसके अलावा क्रॉस चैक भी खुद किया जा रहा है।

एसपी ने कहा यदि कोई कोरोना कर्फ्यू और कोविड नियमों का उल्‍लंघन कर रहा है तो लोग सीधे 8988800100 मोबाइल नंबर पर व्हाट्सएप करें सीधी एफआइआर दर्ज होगी। शिकायत करने वाले का नाम गोपनीय रखा जाएगा। कोविड नियमों की उल्‍लंघना पर तीन दिन में दो एफआइआर दर्ज की गई हैं। तीन दुकानदारों को जुर्माना किया गया है। नियमों की अनदेखी पर एक मॉल सील किया गया है। इसके अलावा बिना मास्क घूम रहे 337 लोगों के चालान किए गए व 2,76,000 रुपए जुर्माना वसूल किया गया है। दो दिन में पुलिस ने 75 शादियों में जांच की। एसपी ने कहा अब छोटी-सी गलती पर भी एफआईआर दर्ज की जाएगी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jinesh Kumar

Recommended News

Related News