ईसपुर सहकारी सभा के मामले में विजिलैंस के पास पहुंची शिकायत

Wednesday, Sep 30, 2020 - 09:19 PM (IST)

ऊना (सुरेंद्र): आखिरकार करोड़ों रुपए की वित्तीय अनिमियतता के मामले में सहायक पंजीयक सहकारी सभाएं ऊना ने ईसपुर सहकरी सभा के खिलाफ शिकायत विजिलैंस एवं एंटी करप्शन ब्यूरो के पास कर दी है। सहायक पंजीयक अधिकारी की तरफ से ईसपुर सहकारी सभा में हुई करोड़ों रुपए के ऋणों की बंदरबांट के मामले में एफआईआर दर्ज करने की मांग की गई है। एएसपी विजिलैंस ऊना सागर चंद्र शर्मा ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि शिकायत मिल चुकी है। इस मामले में जांच के बाद आगामी कारवाई होगी।

सहकारी सभा के ऑडिट में सामने आए पहलुओं पर भी जांच होगी उसके बाद एफआईआर दर्ज बारे निर्णय होगा। इससे पहले ईसपुर गांव के खाताधारकों ने कैबिनेट मंत्री वीरेंद्र कंवर व छठे वित्त आयोग के अध्यक्ष सतपाल सत्ती से मुलाकात की और उन्हें मामले से अवगत करवाते हुए लोगों की जमापूंजी दिलवाए जाने की मांग की। ईसपुर सहकारी सभा पिछले काफी समय से विवादों में हैं। यहां करोड़ों रुपए की वित्तीय अनिमियतताएं सामने आ चुकी है।

Vijay