पैट अध्यापक के खिलाफ SMC अध्यक्ष ने सौंपा शिकायत पत्र, DC से की यह मांग

Saturday, Jul 14, 2018 - 04:39 PM (IST)

चम्बा : जिला चम्बा में पिछले कई दिनों से अध्यापकों के स्थानांतरण के खिलाफ स्कूल प्रबंधन समितियों व स्थानीय लोगों के प्रतिनिधिमंडलों के डी.सी. से मिलने का सिलसिला चला हुआ है। इसी बीच शुक्रवार को डी.सी. चम्बा से एक ऐसा स्कूल प्रबंधन समिति का प्रतिनिधिमंडल मिला, जिसने अपने स्कूल में तैनात एक अध्यापक को यहां से हटाने की मांग की है। शुक्रवार को राजकीय प्राथमिक पाठशाला मंगलोआ के स्कूल प्रबंधन समिति के अध्यक्ष डी.सी. राम की अगुवाई एक प्रतिनिधिमंडल ने अपने स्कूल में तैनात पैट अध्यापक के खिलाफ डी.सी. चम्बा को शिकायत पत्र सौंपा। अपने शिकायत पत्र के बारे में जानकारी देते हुए स्कूल प्रबंधन समिति के अध्यक्ष डी.सी. राम ने बताया कि उक्त अध्यापक जहां अपने कार्य को सही ढंग से अंजाम नहीं दे रहा है तो साथ ही उसने उसके साथ अभद्र भाषा का प्रयोग किया है।

उन्होंने कहा कि बीते दिनों तक अपने स्कूल में अतिरिक्त कमरों के निर्माण व लड़कियों के लिए अगल से शौचालय निर्माण तथा स्कूल मैदान के निर्माण हेतु प्रस्ताव लेने के लिए स्कूल गए थे तो उक्त अध्यापक ने उसके साथ तथा अन्य मौजूद लोगों के साथ गाली-गलौच किया तो साथ ही अपनी राजनीतिक पहुंच की धौंस दिखाई। एस.एम.सी. अध्यक्ष ने कहा कि उक्त अध्यापक पहले भी स्कूली बच्चों के साथ मारपीट करता रहा है। 
 

kirti