चिंतपूर्णी में प्रभावित दुकानदारों को मिलेगा मुआवजा

Saturday, Jul 07, 2018 - 12:01 PM (IST)

चिंतपूर्णी (सुनील): धार्मिक स्थल चिंतपूर्णी में मंदिर परिसर के विस्तारीकरण की कागजी प्रक्रिया अंतिम चरण में पहुंच चुकी है। भारत सरकार द्वारा स्वीकृति मिलते ही नवम्बर माह तक मंदिर परिसर का विस्तारीकरण शुरू कर दिया जाएगा। मंदिर अधिकारी अवनीश शर्मा ने बताया कि डी.सी. राकेश कुमार प्रजापति इस कागजी प्रक्रिया को पूरा कर अमलीजामा पहनाने का प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि मंदिर परिसर के विस्तारीकरण के साथ-साथ श्रद्धालुओं से संबंधित सभी सुविधाओं से परिसर को लैस किया जाएगा। 


पिछले रोज डी.सी. राकेश कुमार प्रजापति, एस.डी.एम. अम्ब सुनील वर्मा, मंदिर अधिकारी अवनीश शर्मा ने देश के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल तिरुपति बाला जी मंदिर का दौरा कर श्रद्धालुओं को मिल रही सुविधाओं का बारीकी से अध्ययन किया। डी.सी. ने बताया कि मंदिर परिसर के विस्तारीकरण में जो दुकानदार प्रभावित होंगे उन्हें उनके भवनों के मलबे का उचित मुआवजा व पुनर्वास की व्यवस्था जिला प्रशासन हरसंभव मुहैया करवाएगा। दुकानदारों के रोजगार को ध्यान में रखते हुए प्रभावित दुकानदारों को दुकानें आबंटित की जाएंगी। उन्होंने बताया कि 1800 स्क्वेयर मीटर बनने वाले प्लेटफार्म में 10 से 14 हजार श्रद्धालुओं के खड़े होने की व्यवस्था की जाएगी। परिसर में श्रद्धालुओं को बैठने व निचली मंजिलों में शौचालय व अन्य सुविधाओं से परिसर को लैस किया जाएगा।  

Ekta